फ्रांस में रक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सफ्रान भारत में लगाएगी कारखाना
फ्रांस में रक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सफ्रान भारत में रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स इकाई लगाने की इच्छुक है। यह संकेत कंपनी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को दिया है। खबरों के मुताबिक, डोभाल और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के कूटनीतिक सलाहकार इमैनुएल बोने और उनके मुख्य सैन्य सलाहकार फेबियन मैंडन के बीच 2 दिवसीय रणनीतिक वार्ता 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को हुई थी। इस दौरान फ्रांस ने रक्षा क्षेत्र में काम करने पर सहमति जताई है।
सेंसर और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक भागों का निर्माण करेगी कंपनी
रिपोर्ट के मुताबिक, सफ्रान की योजना है कि कारखाने में सैन्य प्लेटफार्मों को समर्थन देने के लिए आवश्यक सेंसर और महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक्स भागों का निर्माण किया जाएगा। कंपनी ने अभी तक इस सुविधा के स्थान पर फैसला नहीं किया है। वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने साइबर सुरक्षा से लेकर अंतरिक्ष में सैन्य अनुप्रयोगों तक के संवेदनशील सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की। इसमें सैन्य उपग्रहों का संयुक्त प्रक्षेपण, हैमर मिसाइल जैसे स्टैंड-ऑफ हथियारों का सह-विकास और निर्माण शामिल है।
राफेल के लिए हो चुकी है भूमि अधिग्रहित
भारत और फ्रांस की विमान निर्माता कंपनी डसॉल्ट एविएशन एसए राफेल लड़ाकू विमान और नागरिक विमानों के संचालन के लिए पहले से साथ काम कर रहा है। फ्रांसीसी कंपनी ने इसके लिए उत्तर प्रदेश के जेवर में पूर्ण रखरखाव, ओवरहाल और मरम्मत सुविधा के निर्माण के लिए भूमि का अधिग्रहण कर लिया है। फ्रांस ने भारत के साथ मानवरहित उप-सतह, सतह और हवाई प्रणाली या पनडुब्बियों के लिए पानी के नीचे के ड्रोन विकसित करने का भी निर्णय लिया है।