विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार से निकाल रहें पैसा, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
विदेशी निवेशकों (FPI) ने भारतीय शेयर बाजार से इस महीने 64,156 करोड़ रुपये की राशि निकाली है।
पिछले दिसंबर में FPI ने 15,446 करोड़ रुपये का निवेश किया था, लेकिन जनवरी में लगातार बिकवाली जारी है। 2 जनवरी को छोड़कर इस महीने के बाकी दिनों में FPI ने भारतीय शेयरों को बेचा है।
इससे यह साफ हो रहा है कि विदेशी निवेशकों का विश्वास भारतीय बाजारों पर घटा है और वे अपना पैसा निकाल रहे हैं।
गिरावट
FPI के निवेश में गिरावट
2024 में भारतीय शेयर बाजार में FPI का निवेश काफी कम हुआ है। 24 जनवरी तक कुल 427 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जो 2023 में 1.71 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले काफी कम है।
पिछले साल की तुलना में यह बहुत बड़ा अंतर है, जब भारतीय बाजारों में FPI ने बड़ी राशि का निवेश किया था।
इससे यह संकेत मिलता है कि विदेशी निवेशकों का भारत में निवेश को लेकर उत्साह कम हो गया है।
वजह
FPI पैसा निकालने की वजहें?
FPI के भारतीय शेयर बाजार से पैसे निकालने के कई कारण हैं। सबसे पहला कारण भारतीय रुपये का कमजोर होना है, जिससे निवेशकों को नुकसान हो सकता है।
इसके अलावा, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड की बढ़ोतरी और डॉलर का मजबूत होना भी एक अहम वजह है। भारतीय शेयरों का उच्च मूल्यांकन और कमजोर आय सीजन की उम्मीदें भी निवेशकों को चिंतित कर रही हैं।
इन सभी कारणों से FPI का निवेश में सतर्कता देखी जा रही है।