Page Loader
उत्तर प्रदेश में अपनी फैक्ट्री लगाएगी फॉक्सकॉन, पूरे उत्तर भारत में होगी पहली यूनिट
उत्तर प्रदेश में फैक्ट्री लगाएगी फॉक्सकॉन (तस्वीर: फॉक्सकॉन)

उत्तर प्रदेश में अपनी फैक्ट्री लगाएगी फॉक्सकॉन, पूरे उत्तर भारत में होगी पहली यूनिट

Apr 14, 2025
12:52 pm

क्या है खबर?

ऐपल के लिए आईफोन के पुर्जे बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन भारत में अपनी नई फैक्ट्री लगाने की योजना बना रही है। द इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, कंपनी की नजर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे 300 एकड़ जमीन पर है। यह उसकी उत्तर भारत में पहली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट होगी। यह जगह HCL-फॉक्सकॉन के सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट के पास है, जिसे अभी सरकार से मंजूरी मिलनी बाकी है।

योजना

बेंगलुरु प्लांट से भी बड़ी हो सकती है योजना

उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित यह फैक्ट्री बेंगलुरु में बन रहे फॉक्सकॉन प्लांट से भी बड़ी हो सकती है। हालांकि, इसमें किन उत्पादों का निर्माण होगा, यह अभी साफ नहीं है, क्योंकि कंपनी और सरकार के बीच बातचीत जारी है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने पहले ही 300 एकड़ जमीन का प्रस्ताव दे दिया था। इस फैसले से राज्य को बड़े निवेश, रोजगार और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में विकास की उम्मीद है।

फायदा

फॉक्सकॉन जोड़ सकेगी ज्यादा ग्राहक

फॉक्सकॉन का यह कदम उसकी वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में बदलाव की रणनीति का हिस्सा है। कंपनी स्मार्टफोन से आगे बढ़कर इलेक्ट्रिक वाहनों और डिजिटल हेल्थ जैसे क्षेत्रों में निवेश करना चाहती है। भारत में काफी तेजी से बढ़ता बाजार, कुशल श्रमिक और सरकारी समर्थन इसे आकर्षक विकल्प बनाते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह विस्तार फॉक्सकॉन को ज्यादा ग्राहकों को जोड़ने और मौजूदा उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा।