LOADING...
भूल गए हैं अपने IRCTC अकाउंट का पासवर्ड? जानिए कैसे रीसेट करें 
IRCTC की मदद से ट्रेन टिकट बुक करना काफी आसान है

भूल गए हैं अपने IRCTC अकाउंट का पासवर्ड? जानिए कैसे रीसेट करें 

Jun 06, 2025
11:15 am

क्या है खबर?

IRCTC की मदद से ट्रेन टिकट बुक करना काफी आसान है। आप इसके वेबसाइट और ऐप के जरिए कभी भी रेल टिकट बुक कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए अकाउंट लॉगिन करना जरूरी होता है। कुछ लोग कभी-कभार ही टिकट बुक करते हैं और उनके लिए पासवर्ड भूल जाना सामान्य बात है। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि IRCTC पासवर्ड रीसेट करने के आसान और सुरक्षित तरीके भी देता है, जो बहुत उपयोगी हैं।

तरीका

ईमेल से पासवर्ड रीसेट करने का सरल तरीका

IRCTC वेबसाइट पर 'फॉरगेट पासवर्ड' विकल्प पर जाएं और अपना यूजरनेम डालें। इसके बाद एक सुरक्षा सवाल आएगा, जो आपने खाते बनाते समय सेट किया था। उसका सही जवाब देने पर IRCTC आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर पासवर्ड रीसेट करने का लिंक भेजेगा। उस लिंक पर क्लिक करके आप नया पासवर्ड बना सकते हैं। ध्यान रखें कि पासवर्ड मजबूत हो और आपको याद भी रहे, ताकि भविष्य में परेशानी न हो।

तरीका

मोबाइल नंबर से भी बदला जा सकता है पासवर्ड 

अगर आप ईमेल इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भी पासवर्ड बदला जा सकता है। IRCTC की वेबसाइट पर जाकर 'फॉरगेट पासवर्ड' पर क्लिक करें, फिर यूजरनेम और कैप्चा डालें। इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपके नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे डालकर आप नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं। नया पासवर्ड 2 बार डालें और सबमिट कर दें, ताकि प्रक्रिया पूरी हो सके।

 पासवर्ड 

सुरक्षित पासवर्ड बनाएं

पासवर्ड बनाते समय आसान शब्दों या अंकों के अनुक्रम जैसे '123456' या 'password' से बचें। बेहतर सुरक्षा के लिए पासवर्ड में अक्षर, संख्या और विशेष चिह्न जोड़ें। अगर आप ऑनलाइन तरीका नहीं अपना पा रहे हैं या कोई दिक्कत आ रही है, तो IRCTC की ग्राहक सेवा आपकी मदद के लिए उपलब्ध है। आप फोन, ईमेल या चैट के जरिए उनसे कभी भी अकाउंट से जुडी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।