Page Loader
विदेशी निवेशकों ने बेचे करीब 4,800 करोड़ रुपये के शेयर, जानिए क्या है कारण 
पिछले सप्ताह विदेशी निवेशकों ने जमकर बिकवाली की है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

विदेशी निवेशकों ने बेचे करीब 4,800 करोड़ रुपये के शेयर, जानिए क्या है कारण 

May 24, 2025
02:25 pm

क्या है खबर?

पिछले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार को विदेशी निवेशकों ने तगड़ा झटका दिया है। 19 से 23 मई के बीच उन्होंने लगभग 4,800 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए। बुधवार (21 मई) को सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली, जब विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने एक ही दिन में 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे। सप्ताह की शुरुआत सकारात्मक रही, जब उन्होंने 19 मई और 20 मई को अच्छी मात्रा में निवेश किया।

निवेश 

मई में अब तक कितना हुआ शुद्ध निवेश?

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (NSDL) के आंकड़ों के अनुसार, FPIs इस सप्ताह भारतीय इक्विटी बाजारों में 4,784.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। इस बिक्री ने मई के लिए शुद्ध निवेश को काफी कम कर दिया है। मई में अब तक कुल FPI निवेश 13,835 करोड़ रुपये है, जो पिछले सप्ताह तक दर्ज 18,620 करोड़ रुपये से कम है। यह दर्शाता है कि विदेशी निवेशकों ने केवल 5 कारोबारी सत्रों में लगभग 4,800 करोड़ रुपये का निवेश निकाल लिया।

कारण 

इस कारण हुई ज्यादा हुई बिकवाली 

विशेषज्ञों का सुझाव है कि यह बिकवाली प्रवृत्ति भारतीय बाजारों के भीतर किसी भी बुनियादी मुद्दे के कारण नहीं हो सकती है, बल्कि अधिक संभावना है कि यह बाहरी दबावों को दर्शाती है। एक प्रमुख कारण वैश्विक बॉन्ड बाजारों में चल रही उथल-पुथल हो सकती है। NSDL के आंकड़ों ने आगे बताया कि अप्रैल के दौरान विदेशी निवेशकों का शुद्ध निवेश 4,223 करोड़ रुपये रहा है, जबकि मार्च में 3,973 करोड़ के शेयर बेचे थे।