फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल की कितनी है संपत्ति?
ई-कॉमर्स दिग्गज प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल भारत के जाने-माने व्यवसायी हैं। सचिन का जन्म 5 अगस्त, 1981 को चंडीगढ़ में हुआ था। उन्होंने एक साधारण शुरुआत से लेकर भारतीय ई-कॉमर्स के चेहरे को नया आकार देने तक का लंबा सफर तय किया है। तकनीक के प्रति अधिक लगाव रहने के कारण चंडीगढ़ से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने IIT-दिल्ली में दाखिला लिया और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की।
सचिन बंसल का करियर
पढ़ाई पूरी करने के बाद सचिन ने अपने मित्र बिन्नी बंसल के साथ ऑनलाइन बुक शॉप फ्लिपकार्ट की स्थापना की। फ्लिपकार्ट की स्थापना करने से पहले बिन्नी ने 9 महीने तक अमेजन के लिए काम किया। उन्होंने 2007 में अमेजन छोड़ दिया और फ्लिपकार्ट नामक ऑनलाइन रिटेलर शुरू किया। दोनों ने मिलकर अपनी संपत्ति में से लगभग 5 लाख रुपये एकत्र किये और अपने फ्लैट से व्यवसाय संचालित करना शुरू कर दिया।
सचिन बंसल की संपत्ति
2018 में कंपनी की कीमत 20.8 अरब डॉलर (लगभग 1,720 अरब रुपये) हो गई। सचिन ने 2018 में ही कंपनी की 5.5 प्रतिशत हिस्सेदारी वॉलमार्ट को 1 अरब डॉलर (लगभग 82 अरब रुपये) में बेचने का निर्णय लिया। फ्लिपकार्ट के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अपना पद छोड़ने के बाद वह नवी ग्रुप में शामिल हो गए। फोर्ब्स के अनुसार, सचिन की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 106 अरब रुपये है।