LOADING...
फाइवर करेगी 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी, जानिए क्या है वजह 
फाइवर 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है (तस्वीर: फ्रीपिक)

फाइवर करेगी 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी, जानिए क्या है वजह 

Sep 16, 2025
10:24 am

क्या है खबर?

इजरायल की फाइवर इंटरनेशनल 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। कंपनी के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। इससे 250 कर्मचारी प्रभावित होंगे। यह कदम ऑनलाइन सेवा बाजार सिस्टम्स को ऑटोमैटिक करने और संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर दोगुना जोर देने के लिए उठाया जा रहा है। यह स्पष्ट नहीं है कि छंटनी का असर किस प्रकार की नौकरियों पर पड़ेगा। बता दें, पिछले साल दिसंबर तक कंपनी में 762 कर्मचारी थे।

मंशा 

छंटनी के पीछे क्या है कंपनी की मंशा?

यह छंटनी फाइवर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मीका कॉफमैन द्वारा घोषित एक पुनर्गठन योजना का हिस्सा है। इसका उद्देश्य AI में भारी निवेश करना और कंपनी के प्लेटफॉर्म में इस तकनीक को शामिल करना है। कॉफमैन ने कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कहा, "हम फाइवर के लिए एक परिवर्तन शुरू कर रहे हैं, ताकि उसे एक ऐसी AI प्रमुख कंपनी बनाया जा सके, जो अधिक कुशल, तेज और छोटी टीम के साथ अधिक उत्पादकता वाली हो।"

असर 

छंटनी का क्या पडे़गा असर?

फाइवर ने कहा कि उसे उम्मीद नहीं है कि नौकरियों में कटौती से निकट भविष्य में बाजार में व्यावसायिक गतिविधियों पर कोई खास असर पड़ेगा। वह बचत का एक हिस्सा कारोबार में फिर से निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी एक सेल्फ-सर्विस डिजिटल बाजार संचालित करती है, जहां फ्रीलांसर उन व्यवसायों या व्यक्तियों से जुड़ सकते हैं, जिन्हें ग्राफिक डिजाइन, एडिटिंग या प्रोग्रामिंग जैसी डिजिटल सेवाओं की आवश्यकता होती है।