बजट सत्र: रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजट, 2013 से 9 गुना ज्यादा
बजट सत्र के दौरान केंद्रीय बजट पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। जानकारी के मताबिक, यह बजट वर्ष 2019 में पेश किए गए बजट से नौ गुना ज्यादा है। रेलवे के लिए तय 2.4 लाख करोड़ रुपये में से 75,000 करोड़ रुपये 100 अंतिम मील नई परियोजनाओं पर खर्च किया जाएगा।
50 एयरपोर्ट हैलीपेड को रिवाइव किया जाएगा
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने 50 एयरपोर्ट और हैलीपैड को रिवाइव करने के लिए भी बजट में धन निर्धारित किया है। बता दें कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसके कारण तब 1 फरवरी को केवल अंतरिम बजट पेश किया जाएगा।