Page Loader
फिडेलिटी इंटरनेशनल करेगी कर्मचारियों की छंटनी, इतने लोगों की जाएगी नौकरी
फिडेलिटी इंटरनेशनल कर्मचारियों की छंटनी करेगी

फिडेलिटी इंटरनेशनल करेगी कर्मचारियों की छंटनी, इतने लोगों की जाएगी नौकरी

Mar 07, 2024
10:20 am

क्या है खबर?

फंड मैनेजमेंट कंपनी फिडेलिटी इंटरनेशनल ने वैश्विक स्तर पर अपने कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बनाई है। रॉयटर्स के अनुसार, कंपनी ने एक मेमो में कहा है कि वह इस साल वैश्विक स्तर पर अपने कर्मचारियों की संख्या में 9 प्रतिशत कटौती करेगी, जिससे लगभग 1,000 लोगों की नौकरी जा सकती है। फिडेलिटी ने कहा है कि नौकरी में कटौती का असर सभी व्यावसायिक क्षेत्रों पर होगा। वर्तमान में कंपनी 25 से अधिक देशों में काम कर रही है।

बयान

कंपनी ने छंटनी पर क्या कहा है?

फिडेलिटी इंटरनेशनल के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "इस अधिक चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल में किसी भी अन्य व्यवसाय की तरह, हम अपने लागत आधार का मूल्यांकन करने के लिए एक समझदार दृष्टिकोण अपना रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हमारा प्रमुख उद्देश्य ग्राहक प्रतिधारण और संतुष्टि पर केंद्रित क्षेत्रों को प्राथमिकता देना और उनकी सुरक्षा करना जारी रहेगा।" कंपनी इस छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों को जरुरी राहत पैकेज प्रदान करेगी।

छंटनी

इस साल इतने कर्मचारियों ने गंवाई नौकरी

छंटनी ट्रैक करने वाली वेबसाइट लेऑफ्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस साल 1 जनवरी से 7 मार्च के बीच दुनियाभर की 193 कंपनियों ने 49,736 से भी अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है। सिस्को ने अपने 4,200 से भी अधिक कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है। अमेजन ने अलग-अलग विभागों से करीब 400 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है और स्नैपचैट की पैरेंट कंपनी स्नैप ने भी 500 नौकरियों में कटौती करने का फैसला किया है।