Page Loader
कोल्हापुर में जन्मीं लीना नायर ऐसे बनीं फैशन ब्रांड शनैल की CEO, जानिए उनकी संपत्ति
लीना नायर का जन्म महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@leenanairhr)

कोल्हापुर में जन्मीं लीना नायर ऐसे बनीं फैशन ब्रांड शनैल की CEO, जानिए उनकी संपत्ति

Jul 07, 2023
05:15 pm

क्या है खबर?

मशहूर फैशन ब्रांड शनैल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और यूनिलीवर में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में काम कर चुकी लीना नायर जानी-मानी भारतीय बिजनेस कार्यकारी हैं। नायर का जन्म 11 जुलाई, 1969 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियर की पढ़ाई की। 1992 में उन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट के रूप में जमशेदपुर के जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से MBA पूरा किया।

संपत्ति

लीना नायर की संपत्ति

पढ़ाई पूरी करने के बाद नायर ने यूनिलीवर कंपनी में इंटर्न के तौर पर काम करना शुरू किया और आगे चलकर वह कंपनी में पहली एशियाई और सबसे कम उम्र की महिला अधिकारी बनीं। करीब 30 वर्षों तक यूनिलीवर काम करने के बाद उन्होंने कंपनी बदलने का विचार किया और फैशन ब्रांड शनैल में शामिल हो गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लीना नायर की अनुमानित संपत्ति 12 करोड़ रुपये से भी अधिक है।