शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 339 अंक लुढ़का, निफ्टी 19,365 पर हुआ बंद
बुधवार को मामूली बढ़त के बाद गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। जहां सेंसेक्स 339 अंक की गिरावट के साथ 65,151.02 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 100 अंक फिसलकर 19,365.25 के स्तर पर पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल नजर आया। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 35 अंक की बढ़त के साथ आज 10,872.75 अंक पर बंद हुआ है।
ये रहे हैं आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज REC, बाटा इंडिया और अडानी पोर्ट्स ने क्रमशः 5.36 फीसदी, 5.25 फीसदी और 4.32 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। बिरलासॉफ्ट और मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर में भी क्रमशः 4.11 फीसदी और 3.56 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। जेके सीमेंट, इंडिया सीमेंट, ग्लेनमार्क, दीपक नाइट्राइट और ITC क्रमशः 2.69 फीसदी, 2.33 फीसदी, 2.28 फीसदी, 2.14 फीसदी और 2.05 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
ग्लोबल मार्केट में ऐसी रही स्थिति
खबर लिखे जाने तक ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी शेयर मार्केट के S&P 500 और डाउ जोन्स क्रमशः 0.76 फीसदी और 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान पर थे। यूरोपीय शेयर मार्केट में भी उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। DAX, FTSE और CAC क्रमशः 0.05 फीसदी, 0.20 फीसदी और 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान पर थे। एशियन मार्केट में गिफ्ट निफ्टी और जकार्ता कम्पोजिट हरे निशान पर और हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुआ।