'फेयर एंड लवली' से 'फेयर' नाम हटाएगी कंपनी, जानिये क्यों लिया गया फैसला
क्या है खबर?
दुनिया की जानी-मानी कंज्यूमर कंपनी यूनिलीवर की भारतीय यूनिट ने गुरुवार को कहा कि वह अपनी स्किन लाइटनिंग क्रीम 'फेयर एंड लवली' का नाम बदलने जा रही है।
दरअसल, काफी समय से कंपनी को रंग के आधार पर भेदभाव को बढ़ावा देने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था।
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कहा कि वह अपने ब्रांड में 'फेयर' शब्द का इस्तेमाल बंद करेगी और अगले कुछ महीनों में उसके उत्पादों के नए नाम सामने होंगे।
दबाव
ब्लैक लाइव्ज मैटर प्रदर्शनों के कारण कंपनी पर बढ़ा दबाव
समाज में गोरे रंग के प्रति आकर्षण के कारण दक्षिण एशिया में त्वचा को गोरा करने वाले उत्पादों का बड़ा बाजार है।
इस क्षेत्र के बाजारों में यूनिलीवर की 'फेयर एंड लवली' का दबदबा है, जबकि लॉरियल और प्रोक्टर एंड गेंबल भी ऐसे उत्पाद बेचती हैं।
पिछले कुछ समय से इन कंपनियो से अपने उत्पादों के नाम बदलन की मांग की जा रही थी, लेकिन ब्लैक लाइव्ज मैटर प्रदर्शनों के कारण अब इसने जोर पकड़ लिया है।
बदलाव
नाम के साथ-साथ ये बदलाव भी होंगे
बताया जा रहा है कि कंपनी के लिए उत्पाद का नाम बदलना एक लंबी प्रक्रिया है और इसमें कुछ समय लग सकता है।
अब कंपनी के उत्पादों में फेयर शब्द नहीं होगा। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी 'स्किन लाइटनिंग' की जगह 'स्किन डिटॉक्स', 'स्किन रेजुविनेशन' और 'स्कीन वायटेलिटी' आदि का इस्तेमाल कर सकती है।
यूनिलीवर के इस कदम से पहले जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा था कि वह स्किन व्हाइटनिंग क्रीम बेचना बंद करेगी।
नाम
लंबे समय से हो रही नाम बदलने की मांग
अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद शुरू हुए ब्लैक लाइव्ज मैटर प्रदर्शनों के बीच इसी महीने चेंज.ओआरजी पर दर्जनों पिटिशन डाली गई थी।
इनमें यूनीलीवर और हिंदुस्तान यूनिलीवर से फेयर एंड लवली की मार्केटिंग रोकने की मांग की गई थी।
इन पिटिशन पर साइन करने वाले हजारों लोगों में नीना दावुलुरी भी शामिल थीं। नीना 2014 में मिस अमेरिका बनने वालीं पहली भारतीय अमेरिकी हैं।
बयान
कंपनी ने भी मानी बदलाव की जरूरत
इस बारे में हिंदुस्तान यूनिलीवर के ब्यूटी एंड पर्सनल केयर के प्रमुख सन्नी जैन ने कहा, "फेयर, व्हाइट और लाइट जैसे शब्द सुंदरता के एक रूप को दिखाते हैं, जो हमें लगता है कि सही नहीं है और हम इसे बदलना चाहते हैं। हमने अपने विज्ञापन, कम्युनिकेशन और हाल ही में हमारे उत्पादों की पैकेजिंग में बदलाव किया है।"
उन्होंने कहा कि बाकी चीजों के साथ-साथ कंपनी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा भी बदलने की जरूरत है।
जानकारी
45 साल पहले लॉन्च हुई थी 'फेयर एंड लवली'
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने लगभग 45 साल पहले 1975 में रंग गोरा करने का दावा करने वाली क्रीम 'फेयर एंड लवली' लॉन्च की थी। देश में इस ऐसी क्रीमों के बाजार का 50-70 फीसदी हिस्सा अकेली 'फेयर एंड लवली' के पास है।