
EPFO जल्द ऑटो-क्लेम की सीमा बढ़ाकर करेगी 5 लाख रुपये, कैसे काम करता है यह सिस्टम?
क्या है खबर?
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही ऑटो-क्लेम सेटलमेंट की सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकता है।
मतलब अब लोग अपने PF से बिना किसी अफसर की मंजूरी के सीधे 5 लाख तक निकाल सकेंगे।
श्रम मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब आखिरी मंजूरी EPFO के बोर्ड से मिलनी बाकी है। मंजूरी मिलते ही ये बदलाव लागू हो सकता है।
सिस्टम
क्या है ये ऑटो-क्लेम सिस्टम?
EPFO ने यह सिस्टम सबसे पहले 2020 में शुरू किया था, ताकि बीमारी जैसी इमरजेंसी में पैसे जल्दी मिल सकें।
इसके बाद मई, 2024 में इसकी सीमा 1 लाख रुपये तक कर दी गई और अब यह शिक्षा, शादी और घर के खर्चों के लिए भी इस्तेमाल हो रहा है।
अब तक इस सिस्टम से 2.16 करोड़ से ज्यादा क्लेम पूरे हो चुके हैं, जो पिछले साल के मुकाबले करीब दोगुना है।
काम
कैसे काम करता है ये सिस्टम?
इस सिस्टम में EPFO का कंप्यूटर खुद चेक करता है कि आपका KYC पूरा है या नहीं, बैंक डिटेल्स सही हैं या नहीं और बाकी नियमों को आप पूरा करते हैं या नहीं।
अगर सब सही है, तो 3-4 दिन में पैसा खाते में आ जाता है। अगर कुछ गड़बड़ है, तो क्लेम को मैन्युअल जांच के लिए भेजा जाता है।
EPFO ने चेकिंग के स्टेप भी कम कर दिए हैं, ताकि लोगों के लिए प्रक्रिया और आसान हो सके।
फायदा
क्या होगा कर्मचारियों को फायदा?
5 लाख की सीमा बढ़ने से लोगों को इमरजेंसी में पैसों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
इलाज, घर की मरम्मत या बच्चों की फीस जैसे खर्चों के लिए यह सिस्टम काफी हद तक मददगार साबित होगा। अभी 95 प्रतिशत क्लेम 3 दिन में निपटाए जा रहे हैं।
इससे लोगों का भरोसा बढ़ा है और EPFO की छवि भी बेहतर हुई है। भविष्य में यह प्रक्रिया और आसान की जाएगी।