LOADING...
EPFO खाताधारक काे फ्री देता है 7 लाख रुपये का बीमा, ऐसे उठा सकते हैं फायदा 
EPFO फ्री में बीमा कवर प्रदान करता है

EPFO खाताधारक काे फ्री देता है 7 लाख रुपये का बीमा, ऐसे उठा सकते हैं फायदा 

Jan 07, 2026
06:09 pm

क्या है खबर?

वर्तमान दौर में बीमा कवर बेहद जरूरी हो गया है। इससे परिवार का आर्थिक भविष्य सुरक्षित हो जाता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग अपने साथ घर और गाड़ी तक का भी बीमा कराते हैं। बीमा कराने के लिए आपको महंगा प्रीमियम देना पड़ता है, लेकिन सरकार की एक स्कीम ऐसी है, जिसमें आपको एक भी पैसा खर्च किए बगैर 7 लाख रुपये के बीमा का लाभ मिलता है। आइये जानते हैं आप इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं।

पात्रता 

किसे मिलता है इसका लाभ?

अगर, आप नौकरीपेशा हैं और आपके वेतन से भविष्य निधि (PF) कटती है तो आपको 7 लाख रुपये का बीमा मिल जाएगा। सबसे खास बात यह है कि आपको प्रीमियम के तौर पर एक भी रुपया नहीं देना होगा। यह बीमा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से मिलता है। EPFO के सदस्यों को एंप्लॉयीज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI) 1976 के तहत कवरेज मिलता है। इसमें कर्मचारी की बीमारी, दुर्घटना या स्वाभाविक मृत्यु होने पर बीमा कवर मिलता है।

रकम 

इस तरह तय होती है बीमा की रकम

कर्मचारी के वेतन से कटने वाले PF का 0.5 EDLI स्कीम में जमा होता है। ELDI स्कीम में आपको मिलने वाली रकम आपकी पिछले 12 महीनों के वेतन के आधार पर तय होती है। इंश्योरेंस कवर का क्लेम आखिरी मूल वेतन और महंगाई भत्ता (DA) का 35 गुना होगा। साथ ही 1.75 लाख तक की बोनस रकम भी मिलती है। कर्मचारी के नॉमिनी या फिर कानूनी वारिसों को 2.5 लाख से 7 लाख रुपये तक की मदद मिल सकती है।

Advertisement

दावा 

ऐसे मिलता है बीमा क्लेम

बीमा क्लेम के लिए शर्त यह है कि कर्मचारी कम से कम 12 महीने तक लगातार नौकरी कर रहा हो। नौकरी छोड़ने वाले खाताधारकों को यह लाभ नहीं मिलता। इस इंश्योरेंस पर क्लेम नौकरी के दौरान होने वाली मौत पर ही किया जा सकता है। चाहे वह दफ्तर में हो या फिर छुट्टी पर, लेकिन सेवानिवृत्ति के बाद यह बीमा क्लेम नहीं मिलता। दावा करते समय कर्मचारी का मृत्यु प्रमाणपत्र और सक्सेशन सर्टिफिकेट जैसे कागजात मांगे जाते हैं।

Advertisement