उद्यमी प्रियंका गिल ने लॉन्च किया हीरे का ब्रांड नया कोलक्स
क्या है खबर?
कलारी कैपिटल की वेंचर पार्टनर और गुड ग्लैम ग्रुप की सह-संस्थापक प्रियंका गिल ने कोलक्स नामक नया हीरे का ब्रांड लॉन्च किया है, जो लैब में बने हीरों (LGD) पर आधारित है।
इस ब्रांड का मकसद महंगे हीरों को ज्यादा किफायती, टिकाऊ और आसानी से उपलब्ध बनाना है। कंपनी को शुरुआती निवेश मिल चुका है और जल्द ही और फंड जुटाने की योजना है।
कोलक्स ने कहा है कि उसका उद्देश्य है कि भारत में लोग लैब-ग्रोन डायमंड को अपनाएं।
काम
कैसे काम करेगा कोलक्स?
कोलक्स के आभूषण ऑनलाइन और स्टोर दोनों जगह उपलब्ध होंगे। इसका खास फोकस कस्टमाइज्ड डिजाइनों पर रहेगा, जिससे ग्राहक अपनी पसंद के गहने चुन सकें।
यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल करेगा, जिससे ग्राहक आभूषण वर्चुअल ट्राई कर सकेंगे। कोलक्स खुद डिजाइन बनाएगी और गहनों का उत्पादन अनुभवी निर्माताओं से कराएगी।
यह ब्रांड सॉलिटेयर रिंग, झुमके, हार, पेंडेंट और गिफ्ट कलेक्शन पर फोकस करेगी, जिससे हर वर्ग के लोगों को पसंद आने वाले गहने मिल सकें।
योजना
भविष्य की योजना और बाजार में एंट्री
कंपनी मई, 2025 में ऑनलाइन और जुलाई में स्टोर्स पर लॉन्च होगी।
इसका लक्ष्य भारत के करीब 4,300 अरब रुपये के आभूषण बाजार में अपनी जगह बनाना है। कोलक्स ग्राहकों को प्रमाणित और पारदर्शी हीरे, आसान रिटर्न और एक्सचेंज सुविधाएं देगी।
गिल का कहना है कि लैब-ग्रोन डायमंड पारंपरिक हीरों की तरह सुंदर होते हैं, लेकिन टिकाऊ और सस्ते हैं। कोलक्स का मकसद भारत में नए जमाने के हीरों का ब्रांड बनना है, जो लोगों की पसंद का ध्यान रखे।