एलन मस्क ने OpenAI के लिए लगाई बोली वापस लेने की रखी शर्त
क्या है खबर?
एलन मस्क ने हाल ही में OpenAI के गैर-लाभकारी हिस्से को खरीदने के लिए 97.4 अरब डॉलर (लगभग 8,400 अरब रुपये) की बोली लगाई थी।
उन्होंने प्रस्ताव दिया कि अगर यह हिस्सा बेचा जाता है, तो उसे उचित मुआवजा मिलना चाहिए।
हालांकि, अब उन्होंने कहा है कि अगर OpenAI का बोर्ड अपने गैर-लाभकारी मिशन को बनाए रखने और इसे पूरी तरह से लाभकारी कंपनी में बदलने से रोकने पर सहमत होता है, तो वे अपनी बोली वापस ले लेंगे।
विवाद
OpenAI के गैर-लाभकारी मिशन को लेकर विवाद
OpenAI की स्थापना 2015 में एक गैर-लाभकारी संस्था के रूप में हुई थी, लेकिन 2019 में इसे 'कैप्ड-प्रॉफिट' मॉडल में बदला गया। अब OpenAI इसे पूरी तरह लाभकारी कंपनी बनाने की प्रक्रिया में है, जिससे मस्क असहमत हैं।
उन्होंने OpenAI और उसके CEO सैम ऑल्टमैन के खिलाफ मुकदमा दायर किया था, जिसमें आरोप लगाया कि कंपनी अपने मूल उद्देश्य से भटक गई है और अब सिर्फ मुनाफे पर ध्यान दे रही है।
प्रतिक्रिया
OpenAI के वकीलों की प्रतिक्रिया
OpenAI के वकीलों ने कोर्ट में कहा कि मस्क का प्रस्ताव सिर्फ उनके प्रतिद्वंद्वी को कमजोर करने का प्रयास है और कंपनी का पुनर्गठन उसके मिशन के खिलाफ नहीं है।
मस्क का दावा है कि OpenAI अपने चार्टर के नियमों का पालन नहीं कर रहा और अगर यह गैर-लाभकारी संस्था बनी रहती है, तो वे अपनी बोली वापस लेने को तैयार हैं।
अब यह देखना बाकी है कि OpenAI का बोर्ड इस पर क्या फैसला लेती है।