LOADING...
एलन मस्क ने ड्रग्स लेने की बात स्वीकारी, मीडिया के दावों को किया खारिज 
एलन मस्क ने ड्रग्स लेना स्वीकार किया है (तस्वीर: एक्स/@cb_doge)

एलन मस्क ने ड्रग्स लेने की बात स्वीकारी, मीडिया के दावों को किया खारिज 

Jun 01, 2025
11:01 am

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क ने उनके द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव अभियान के दौरान ड्रग्स लेने को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में किए दावों को खारिज कर दिया है। उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया है कि वे दवाई के तौर पर केटामाइन ड्रग्स लेते थे। मस्क ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में बताया कि तनाव की समस्या के चलते वे इस दवाई का इस्तेमाल करते थे, लेकिन उस बात को कई साल बीत चुके हैं।

स्वीकारा 

एलन मस्क ने क्या कहा?

एलन मस्क ने पोस्ट में लिखा, "स्पष्ट रूप से बता दूं, मैं ड्रग्स नहीं ले रहा हूं! न्यूयॉर्क टाइम्स झूठ बोल रहा है।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने कुछ साल पहले दवाई के तौर पर केटामाइन का इस्तेमाल किया था और एक्स पर ऐसा कहा था, इसलिए यह खबर भी नहीं है। यह तनाव से बाहर निकलने में मदद करता है, लेकिन तब से मैंने इसे नहीं लिया है।" इससे पहले भी वे केटामाइन के इस्तेमाल की बात स्वीकार चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

एलन मस्क ने किया यह पोस्ट

मामला 

क्या है मामला?

उनकी प्रतिक्रिया न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें दावा किया गया था कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने केटामाइन का इतना अधिक सेवन किया कि इससे मूत्राशय की समस्याएं हो गईं। वह डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव अभियान के दौरान केटामाइन, एक्स्टसी और कई अन्य ड्रग्स लेते थे। जनवरी में ट्रंप के पदभार संभालने के बाद मस्क ने सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का नेतृत्व करते हुए ड्रग्स का इस्तेमाल किया था या नहीं यह स्पष्ट नहीं है।