
EA ने की करीब 400 कर्मचारियों की छंटनी, 2 गेम प्रोजेक्ट्स भी हुए रद्द
क्या है खबर?
गेम बनाने वाली दिग्गज कंपनी इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स (EA) ने बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों की छंटनी की है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने 300 से 400 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।
EA ने कहा है कि यह कदम उसकी दीर्घकालिक रणनीति के तहत उठाया गया है, जिससे टीमों को बेहतर तरीके से संगठित किया जा सके और भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए संसाधन सही ढंग से इस्तेमाल किए जा सकें।
प्रोजेक्ट
रिस्पॉन स्टूडियो के 2 प्रोजेक्ट रद्द
कर्मचारियों की छंटनी के साथ-साथ EA के अंतर्गत काम कर रहे रिस्पॉन स्टूडियो ने 2 गेम प्रोजेक्ट्स को रद्द कर दिया है।
इनमें एक गेम टाइटनफॉल ब्रह्मांड से जुड़ा था, जिसका कोडनेम R7 था। कंपनी ने बताया कि ये दोनों गेम शुरुआती प्लानिंग स्टेज में थे।
एपेक्स लीजेंड्स और स्टार वॉर्स जेडी जैसी सीरीज में भी टीमों में बदलाव किए गए हैं। इन फैसलों से कर्मचारियों पर असर पड़ा है।
ट्रांसफर
कई कर्मचारियों का ट्रांसफर
रिपोर्ट बताती है कि रिस्पॉन से हटाए गए कुछ कर्मचारियों को EA के दूसरे प्रोजेक्ट्स जैसे आयरन मैन गेम, बैटलफील्ड सीरीज और अन्य योजनाओं में ट्रांसफर किया गया है।
रिस्पॉन में करीब 100 लोगों की छंटनी हुई, जिनमें डेवलपर, प्रकाशन और गुणवत्ता जांच (QA) से जुड़े लोग शामिल हैं।
इसके अलावा, डैनियल सुआरेज को रिस्पॉन स्टूडियो का नया प्रमुख बनाया गया है, जो अब सीधे CEO विंस जम्पेला को रिपोर्ट करेंगे।