साहिल बरुआ ने छोटे अपार्टमेंट से शुरू की थी दिल्लीवेरी कंपनी, आज इतनी है इनकी संपत्ति
भारत की बड़ी डिजिटल लॉजिस्टिक्स कंपनी दिल्लीवेरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) साहिल बरुआ देश के जाने-माने व्यवसायी हैं। बरुआ का जन्म 25 दिसंबर, 1984 को दिल्ली में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने कर्नाटक के NIT में दाखिला लिया और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने IIM बैंगलोर में दाखिला लिया और MBA की डिग्री भी हासिल की। पढ़ाई के बाद कुछ समय तक उन्होंने रिसर्च स्कॉलर के तौर पर काम किया।
पहले बेन एंड कंपनी में काम करते थे बरुआ
अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने से पहले, वह बेन एंड कंपनी में एसोसिएट कंसल्टेंट थे। डेल्हीवेरी की शुरुआत दिल्ली के एक अपार्टमेंट से ई-कॉमर्स कूरियर सेवा के रूप में हुई। इंटरनेट सस्ता होने के कारण उपभोक्ता भी अधिक संख्या से इसका उपयोग करने लगे हैं, जिसके कारण कंपनी का तेजी से विस्तार हुआ और होम डिलीवरी की मांग में वृद्धि हुई। वर्तमान में दिल्लीवेरी का बाजार पूंजीकरण 30,054 करोड़ रुपये से भी अधिक है।
साहिल बरुआ की संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वित्त वर्ष 2023 में 7,225 करोड़ रुपये के वार्षिक राजस्व वाली कंपनी के CEO के रूप में बरुआ ने प्रति माह लगभग 25 लाख रुपये या 3.1 करोड़ रुपये से अधिक कमाए। उनकी अनुमानित संपत्ति 551 करोड़ रुपये से भी अधिक है। कंपनी की स्थापना 2011 में बरुआ ने मोहित टंडन, भावेश मंगलानी और कपिल भारती के साथ की थी। वित्त वर्ष 2023 में अब तक उनकी कंपनी की शुद्ध आय 1,007 करोड़ रुपये है।