एयर इंडिया पर लगा 98 लाख रुपये का जुर्माना, जानें क्या है आरोप
क्या है खबर?
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने आज (23 अगस्त) को टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया पर लिए 98 लाख रुपये का वित्तीय जुर्माना लगाया है।
DDCA ने एयर इंडिया पर यह जुर्माना अयोग्य चालक दल और सदस्यों के साथ उड़ानें संचालित करने के लिए लगाया है।
DGCA ने जुर्माना लगाते हुए बताया कि एयर इंडिया ने एक गैर-प्रशिक्षक लाइन कैप्टन और एक गैर-लाइन-रिलीज प्रथम अधिकारी के साथ उड़ान संचालित की थी।
बयान
DDCA ने क्या कहा?
DDCA ने एयर इंडिया पर की गई कार्रवाई को लेकर कहा, "जांच के आधार पर यह प्रथम दृष्टया पाया गया कि कई पद धारकों और कर्मचारियों द्वारा नियामक प्रावधानों में कमियां और कई उल्लंघन हैं, जो सुरक्षा को काफी प्रभावित कर सकते हैं।"
बता दें कि एयरलाइन द्वारा खुद से रिपोर्ट की गई इस घटना ने DDCA को एयरलाइन के संचालन की व्यापक जांच करने के लिए प्रेरित किया। इस जांच में कई नियामक उल्लंघनों का पता चला।
जुर्माना
निदेशक संचालन पर भी लगा जुर्माना
DDCA ने नियमों के उल्लंघन के वजह से एयर इंडिया के निदेशक संचालन और निदेशक प्रशिक्षण को भी दंडित किया है। निदेशक संचालन को 6 लाख रुपये और निदेशक प्रशिक्षण को 3 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा।
DDCA इससे पहले भी एयर इंडिया के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। इसी साल मार्च में एयरलाइन पर DDCA के पायलट आराम अवधि नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया था और 80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।