दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा मौका, आज से ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
अगर आप दिल्ली में खुद का घर खरीदना चाहता है तो आपके पास सुनहरा मौका है।
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) दिल्ली के वसंत कुंज और नरेला में लगभग 18 हजार फ्लैट्स बेच रहा है।
इनमें एक बेडरूम, दो बेडरूम और तीन बेडरूम वाले फ्लैट्स शामिल हैं। अगर आप इनके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आज से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
इस स्कीम में आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई रखी गई है।
कीमत
ये हैं फ्लैट्स की कीमत
तीन बेडरूम वाले फ्लैट की कीमत 1.4-1.7 करोड़ रुपये, दो बेडरूम वाले फ्लैट की कीमत 66 लाख से 1.4 करोड़ रुपये और सिंगल बेडरूम फ्लैट की कीमत 22.5-56.3 लाख रुपये रखी गई है।
बिक्री के लिए मौजूद कुल 17,922 फ्लैट्स में वसंत कुंज में 1,286 और बाकी फ्लैट्स नरेला में स्थित है।
इस योजना में 4,500 फ्लैट HIG (हाई इनकम ग्रुप), 8,300 फ्लैट LIG (लॉअर इनकम ग्रुप) और 7,700 फ्लैट EWS (इकॉनोमिकली वीकर सेक्शन) कैटेगरी के हैं।
ऑनलाइन प्रक्रिया
ऑनलाइन होगी पूरी प्रक्रिया
इस बार यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी की जाएगी। अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो DDA की वेबसाइट पर जाकर ऐप्लिकेशन जमा करनी होगी।
इसमें आवेदनकर्ता की नई फोटोग्राफ और स्कैन किए गए सिग्नेचर की जरूरत होगी। इसके बाद रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर प्रक्रिया से जुड़ी जानकारियां दी जाएगी।
आवेदनकर्ताओं की सुविधा के लिए DDA ने 13 बैंकों के साथ समझौता किया है, जहां रजिस्ट्रेशन फीस जमा की जा सकती है।
फीस
ये है रजिस्ट्रेशन फीस
अलग-अलग प्रकार के फ्लैट के लिए DDA ने अलग-अलग रजिस्ट्रेशन फीस रखी है।
सिंगल बेडरूम वाले फ्लैट के लिए 15 हजार, EWS के लिए 25 हजार, LIG के लिए एक लाख और MIG/HIG के लिए 2 लाख रुपये रखी गई है।
जिन लोगों को फ्लैट नहीं मिलेगा उन्हें रजिस्ट्रेशन फीस वापस की जाएगी। एक बार आवेदन जमा करने के बाद इसे वापस नहीं लिया जा सकता।
पहली बार फ्लैट खरीदने वालों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा भी मिलेगा।
योग्यता
ये लोग कर सकते हैं आवेदन
DDA के फ्लैट के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
इस स्कीम के तहत केवल उन लोगों के लिए फ्लैट के लिए योग्य समझा जाएगा, जिनके पति/पत्नी या आश्रित के नाम पर दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली कैंट में 67 स्क्वेयर मीटर से बड़ा घर नहीं होगा।
पत्नी और पत्नी DDA की शर्तें पूरी कर अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं।