Page Loader
डी-मार्ट फाउंडर राधाकिशन दमानी का पढ़ाई में नहीं लगता था मन, आज इतनी है उनकी संपत्ति
राधाकिशन दमानी ने साल 2002 में डी-मार्ट की स्थापना की

डी-मार्ट फाउंडर राधाकिशन दमानी का पढ़ाई में नहीं लगता था मन, आज इतनी है उनकी संपत्ति

Mar 13, 2023
10:13 am

क्या है खबर?

प्रमुख रिटेल कंपनी डी-मार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी आज भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन की सूची में गिने जाते हैं। दमानी का जन्म 1 जनवरी, 1954 को राजस्थान के बीकानेर शहर में हुआ था। उन्होंने बीकानेर से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और इसके बाद कॉमर्स में स्नातक की डिग्री हासिल करने के लिए बॉम्बे यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। पढ़ाई में उनका मन नहीं लगा और उन्होंने कॉलेज छोड़ बॉलबेयरिंग का व्यवसाय शुरू किया।

संपत्ति

राधाकिशन दमानी की संपत्ति

बॉलबेयरिंग के बाद दमानी ने शेयर बाजार में निवेश किया और कुछ अन्य कंपनियों की भी स्थापना की, लेकिन उन्हें इन सभी कारोबारियों को बंद करना पड़ा। साल 2002 में उन्होंने डी-मार्ट की स्थापना की और उसका पहला स्टोर पवई (मुंबई) में स्थापित किया। आज देश के 12 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कंपनी के 300 से अधिक स्टोर्स मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दमानी की कुल संपत्ति आज लगभग 1,252 अरब रुपये है।