LOADING...
कैशकरो की सह-संस्थापक स्वाति भार्गव स्कूल में हमेशा रहीं टॉपर, आज इतनी है उनकी संपत्ति
स्वाति भार्गव का जन्म हरियाणा के अंबाला में हुआ था (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@swatidb)

कैशकरो की सह-संस्थापक स्वाति भार्गव स्कूल में हमेशा रहीं टॉपर, आज इतनी है उनकी संपत्ति

Apr 10, 2023
01:16 pm

क्या है खबर?

भारत की सबसे बड़ी कैशबैक और कूपन वेबसाइट कैशकरो की सह-संस्थापक स्वाति भार्गव देश की सबसे सफल महिला कारोबारियों में से एक हैं। उनका जन्म हरियाणा के अंबाला में हुआ था। हमेशा टॉपर रहते हुए अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने कक्षा 11 और कक्षा 12 को पूरा करने के लिए सिंगापुर जाने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने यूनाइटेड किंगडम (UK) में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र और गणित में स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

संपत्ति

स्वाति भार्गव की संपत्ति

स्वाति भार्गव ने 2009 में रोहन भार्गव से शादी की और उन्हीं के साथ मिलकर उन्होंने कैशकरो की स्थापना की। कैशकरो को भारत में खड़ा करने के लिए रतन टाटा समेत कई अन्य उद्योगपतियों और फर्मों ने इस दंपत्ति की मदद की। कंपनी ने 2021 में 100 करोड रुपये का राजस्व इकट्ठा किया, जो 2022 में बढ़कर 225 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। रिपोर्ट के अनुसार, स्वाति की कुल संपत्ति 16.38 करोड़ रुपये है।