अगली खबर
BYJU'S ने लागत में कटौती के लिए खाली किया बेंगलुरू स्थित अपना सबसे बड़ा कार्यालय
लेखन
बिश्वजीत कुमार
Jul 24, 2023
11:37 am
क्या है खबर?
एडटेक दिग्गज BYJU'S ने कथित तौर पर बेंगलुरू में अपना सबसे बड़ा कार्यालय खाली कर दिया है।
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, फंडिंग में देरी के बीच अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने और लागत में कटौती के लिए कंपनी ने यह फैसला लिया है।
बता दें, बेंगलुरू में BYJU'S के 3 कार्यालय स्थान हैं। लगभग 5.58 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैले कल्याणी टेक पार्क को खाली करा लिया गया है।
काम
कर्मचारियों को घरों से काम करने के लिए कहा गया
रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 5.58 लाख वर्ग फुट का कार्यालय स्थान खाली करने से कंपनी को मासिक किराए में लगभग 3 करोड़ रुपये की बचत होने की उम्मीद है।
संकटग्रस्त एडटेक ने प्रेस्टीज टेक पार्क में एक अन्य कार्यालय का एक हिस्सा भी छोड़ दिया है।
कंपनी ने इमारत में मौजूद 9 मंजिलों में से 2 को खाली कर दिया है और कर्मचारियों को अपने अन्य परिसरों या अपने घरों से काम करने के लिए कहा है।