BYJU'S फिर कर रही छंटनी की तैयारी, 1,000 कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी
एड-टेक दिग्गज कंपनी BYJU'S एक बार फिर बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। न्यूज वेबसाइट द मॉर्निंग कॉन्टेक्स्ट के अनुसार, BYJU'S लगभग 1,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कंपनी ने अपने मार्केटिंग मैनेजरों को देशभर के अपने 280 ट्यूशन सेंटरों में से प्रत्येक से सेल्स और मार्केटिंग से 2-2 लोगों को निकालने के लिए कहा है।
सभी कर्मचारियों को मिलेगा सेवरेंस पैकेज
रिपोर्ट के अनुसार, इस नए दौर की छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों को BYJU'S सेवरेंस पैकेज के रूप में 2 महीने का वेतन दे सकती है। यह फैसला शायद कंपनी पर और भार बढा सकता है क्योंकि कंपनी ने हाल ही में लगभग 99 अरब रुपये के लोन के लिए ब्याज का भुगतान नहीं किया है, जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी वित्तीय संकट से जूझ रही है। हालांकि, कंपनी ने वित्तीय संकट की ऐसी सभी खबरों का खंडन किया है।