BSNL 4G अगले 2 हफ्ते में 200 जगहों पर होगी लाइव- IT मंत्री अश्विनी वैष्णव
क्या है खबर?
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की 4G सेवा जल्द ही 200 साइटों पर लॉन्च की जाएगी।
केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि BSNL ने 200 साइटों के साथ 4G नेटवर्क को रोल आउट करने की तैयारी पूरी कर ली है।
कुल 3 महीने की टेस्टिंग के बाद अब यह सर्विस रोजाना औसतन 200 साइटों पर लॉन्च की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि नवंबर-दिसंबर तक BSNL के 4G नेटवर्क को 5G कनेक्टिविटी में अपग्रेड कर दिया जाएगा।
लॉन्च
अगले 2 हफ्ते में लाइव होगी सेवा
अश्विनी ने बताया कि 4G-5G टेलीकॉम स्टैक को भारत में विकसित किया गया है।
चंडीगढ़ और देहरादून के बीच 200 साइटों पर इस स्टैक की स्थापना की गई है और अगले 2 हफ्ते में यह लाइव हो जाएगी।
बता दें, BSNL ने 1.23 लाख से अधिक साइटों पर 4G नेटवर्क इंस्टाल करने के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और ITI लिमिटेड को 19,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर दिया है।