
क्या उबर करेगी ब्लूस्मार्ट का अधिग्रहण? जानिए कंपनी ने क्या कहा
क्या है खबर?
दिग्गज टैक्सी सेवा प्रदाता उबर ने इलेक्ट्रिक वाहन आधारित कैब सेवा कंपनी ब्लूस्मार्ट का अधिग्रहण करने को लेकर बातचीत की खबरों का खंड़न किया है।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अधिग्रहण को लेकर दोनों कंपनियों के बीच बातचीत शुरुआती चरण में है।
ब्लूस्मार्ट ने उबर द्वारा अधिग्रहण के बारे में किसी भी चर्चा या बातचीत से साफ इनकार किया है और इन दावों को केवल अटकलें बताया है, जिसका कोई आधार नहीं है।
बयान
ब्लूस्मार्ट ने हितधारकों से किया यह आग्रह
ब्लूस्मार्ट एक प्रवक्ता ने CNBC-TV18 को बताया है कि इस तरह के विकास के बारे में दावों का कोई आधार नहीं है।
उन्होंने कहा, "स्वच्छ ऊर्जा के साथ शहरी परिवहन को बदलने की हमारी प्रतिबद्धता अटल है और हम लंबी अवधि के लिए निर्माण करना जारी रखते हैं।"
उन्होंने सभी हितधारकों से इन निराधार अफवाहों पर ध्यान न देने और सटीक जानकारी के लिए कंपनी की ओर से दी जाने वाली आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करने का आग्रह किया है।
कारण
इस कारण हो सकता है अधिग्रहण
सौर इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण कंपनी जेनसोल ने ब्लूस्मार्ट के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहन टैक्सी सर्विस क्षेत्र में कदम रखा। इसे ओला और उबर की प्रतिस्पर्धा में 2019 में लॉन्च किया गया था।
पिछले कुछ सालों में बेड़े के अधिग्रहण, EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और ड्राइवर प्रोत्साहन की उच्च लागत ने ब्लूस्मार्ट के वित्त पर भारी बोझ डाला है।
इस कारण जेनसोल को आर्थिक नुकसान झेल रही है। इसी ने ब्लूस्मार्ट के अधिग्रहण की खबरों को हवा दी है।