Page Loader
ब्लिंकिट ने शुरू की नई सुविधा, यूजर्स अब EMI पर खरीद सकते हैं सामान
ब्लिंकिट से अब EMI पर खरीद सकते हैं सामान

ब्लिंकिट ने शुरू की नई सुविधा, यूजर्स अब EMI पर खरीद सकते हैं सामान

Oct 24, 2024
06:18 pm

क्या है खबर?

जोमैटो के स्वामित्व वाली क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने अपने ग्राहकों के लिए EMI की सुविधा शुरू की है। ब्लिंकिट में मिलने वाली इस नई सुविधा के बारे में ब्लिंकिट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अलबिंदर ढींडसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में दी है। ढींडसा ने कहा कि यह पहल ग्राहकों को समय के साथ भुगतान करने और खर्चों को प्रबंधित करने में मदद करने के लिए डिजाइन की गई है।

ऑर्डर

इन ऑर्डर्स पर लागू होगा EMI फीचर 

ब्लिंकिट पर EMI फीचर का लाभ 2,999 रुपये से अधिक के सभी ऑर्डर पर लागू होगा। हालांकि, सोने और चांदी के सिक्कों को इस फीचर का उपयोग करके नहीं खरीदा जा सकेगा। ढींडसा ने कहा है कि इससे ग्राहकों को बेहतर वित्तीय योजना बनाने में मदद मिलेगी। यह कदम उस समय उठाया गया है जब क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सस्ती सेवाएं देकर ग्राहकों को बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। इस फीचर से ब्लिंकिट की तरफ अधिक ग्राहक आकर्षित होंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें CEO का पोस्ट