बिटकॉइन रिकॉर्ड ऊंचाई पर, पहली बार पहुंचा 79 लाख रुपये के स्तर पर
बिटकॉइन ने 94,078 डॉलर (लगभग 79.40 लाख रुपये) का नया रिकॉर्ड उच्च स्तर छुआ, जिससे इसका बाजार पूंजीकरण 1.83 लाख करोड़ डॉलर (लगभग 1.54 लाख अरब रुपये) तक पहुंच गया। यह वृद्धि ऑप्शन ट्रेडिंग और डोनाल्ड ट्रंप की मीडिया कंपनी द्वारा क्रिप्टो फर्म बक्कट के अधिग्रहण की संभावना पर अटकलों के कारण हुई। इसके अलावा, ब्लैकरॉक के आईशेयर्स बिटकॉइन ट्रस्ट के लिए ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरुआत भी इसके दाम में उछाल लाने का कारण बनी।
रिकॉर्ड वॉल्यूम हुआ दर्ज
ब्लैकरॉक के आईशेयर्स बिटकॉइन ट्रस्ट के ऑप्शन ट्रेडिंग ने पहले दिन 1.9 अरब डॉलर का रिकॉर्ड वॉल्यूम दर्ज किया, जिससे बिटकॉइन की कीमत 94,000 डॉलर तक पहुंच गई, लेकिन बाद में यह 92,000 डॉलर पर आ गया। विशेषज्ञ एडुल पटेल ने बताया कि बिटकॉइन 94,600 डॉलर पर प्रतिरोध और 90,400 डॉलर पर समर्थन का सामना कर रहा है। ट्रंप की मीडिया कंपनी द्वारा क्रिप्टो फर्म बक्कट के अधिग्रहण की चर्चा ने निवेशकों में क्रिप्टो बाजार के लिए उत्साह बढ़ाया है।
विशेषज्ञों का क्या है राय?
बिटकॉइन की कीमत में बढ़ोतरी के पीछे ब्लैकरॉक की ऑप्शन ट्रेडिंग और बड़ी कंपनियों की रुचि है। माइक्रोस्ट्रेटी ने इसे वित्तीय योजना में शामिल करने की बात कही है। यूक्रेन-रूस संघर्ष जैसे कारणों से लोग इसे सुरक्षित निवेश मान रहे हैं। कीमत फिलहाल 94,600 डॉलर पर रुकावट और 90,400 डॉलर पर समर्थन के बीच है, इसलिए विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।