Page Loader
बिटकॉइन की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची, 1.20 लाख डॉलर पर निवेशकों की नजर
बिटकॉइन की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची (तस्वीर: पिक्साबे)

बिटकॉइन की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची, 1.20 लाख डॉलर पर निवेशकों की नजर

Jul 11, 2025
02:57 pm

क्या है खबर?

क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत पहली बार 1.16 लाख डॉलर से ऊपर पहुंच गई है। इससे निवेशकों में बहुत उत्साह दिखा और उन्होंने और भी ज्यादा कीमतों पर दांव लगाने शुरू कर दिए। एक बड़े एक्सचेंज डेरीबिट पर ज्यादातर ट्रेडिंग अब 1.15-1.20 लाख डॉलर के आसपास हो रही है। कुछ लोगों ने तो 1.40-1.50 लाख डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद में भी पैसे लगाए हैं। यह बढ़त बड़ी कंपनियों और निवेशकों की बढ़ती मांग की वजह से देखी जा रही है।

लिक्विडेशन 

लिक्विडेशन में तेजी, शॉर्ट पोजीशन डूबे 

बिटकॉइन के तेजी से चढ़ने के बाद शॉर्ट पोजीशन लेने वाले ट्रेडर्स को नुकसान हुआ है। कोइनग्लास के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 12 घंटे में करीब 76.2 करोड़ डॉलर (लगभग 6,500 करोड़ रुपये) की शॉर्ट पोजीशन लिक्विडेट हुई है। वहीं, सिर्फ 1 घंटे में 54.3 करोड़ डॉलर की शॉर्ट पोजीशन का सफाया हुआ। इस ब्रेकआउट से यह संकेत मिला है कि बाजार तेजी की ओर है और निवेशकों का भरोसा मजबूत हो रहा है, खासकर संभावित नियामकीय बदलावों के चलते।

असर 

ट्रंप की टिप्पणियों और क्रिप्टो सप्ताह का असर 

डोनाल्ड ट्रंप की सोशल मीडिया साइट पर की गई सकारात्मक टिप्पणियों और अमेरिकी कांग्रेस द्वारा 14 जुलाई के सप्ताह को "क्रिप्टो सप्ताह" घोषित करने से निवेशकों में भरोसा बढ़ा है। क्रिप्टो ट्रेजरी कंपनियों में भी तेजी देखी जा रही है, जो बिटकॉइन को अपनी बैलेंस शीट में शामिल करने की योजना बना रही हैं। लेडन कंपनी के अधिकारी मौरिसियो डि बार्टोलोमियो का कहना है कि निवेशकों की लगातार बढ़ती मांग से बिटकॉइन नई ऊंचाइयों तक पहुंचा है।

विकल्प 

संस्थागत निवेशक बिटकॉइन को मान रहे सुरक्षित विकल्प 

OKX US के CEO रोशन रॉबर्ट्स के मुताबिक, बिटकॉइन अब एक परिपक्व और सुरक्षित निवेश विकल्प बनकर उभर रहा है। जैसे-जैसे ट्रेड वार और बाजार में तनाव बढ़ रहा है, निवेशक बिटकॉइन को एक सुरक्षित जगह मानने लगे हैं। फंडिंग रेट लगातार सकारात्मक बनी हुई है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि बिटकॉइन में तेजी जारी रह सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि जुलाई का महीना भले चुनौतीपूर्ण हो, लेकिन बिटकॉइन के संकेत अभी भी मज़बूत हैं।