
अपनी दूसरी पारी शुरू करेंगे बिन्नी बंसल, लेकर आ रहे हैं नया स्टार्टअप 'xto10x'
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के संस्थापक बिन्नी बंसल ने व्यक्तिगत दुर्व्यवहार के आरोपों के कारण कंपनी से इस्तीफा दे दिया था।
अब बिन्नी, साईकिरण कृष्णमूर्ति के साथ एक नया स्टार्टअप लेकर आ रहे हैं।
इस कंसल्टेंसी वेंचर का नाम 'xto10x' होगा। इस स्टार्टअप को SAP, कोर्सेरा और मैकेंजी का मिश्रण बताया जा रहा है।
माना जा रहा है कि बिन्नी इस वेंचर के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और साईकिरण CEO होंगे।
फाउंडर
फ्लिपकार्ट में साथ काम कर चुके हैं दोनों फाउंडर
बिन्नी ने पिछले महीने फ्लिपकार्ट से इस्तीफा दिया था। हालांकि, अब भी उनके पास कंपनी के पांच प्रतिशत शेयर और कंपनी के बोर्ड में पद हैं।
वहीं साईकिरण पहले मैकेंजी में काम करते थे। उसके बाद उन्होंने दो सालों तक फ्लिपकार्ट की लॉजिस्टिक सर्विस ईकार्ट की कमान संभाली। फ्लिपकार्ट से निकलने के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए ओला के साथ काम किया था।
दोनों पिछले कई महीनों से अपने नई स्टार्टअप के लिए काम कर रहे हैं।
मकसद
इस मकसद के साथ आएगा नया वेंचर
भारत में स्टार्टअप के सामने केवल फंडिंग की ही चुनौती नहीं होती। फंडिंग मिलने में आने वाली मुश्किलों के अलावा परंपरागत कंसल्टिंग फर्म स्टार्टअप की बाकी जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाती है।
नया वेंचर इसी क्षेत्र में काम करने जा रहा है। इसके लिए यह वेंचर डाटा साइंस, केस स्टडीज और क्यूरेटेड कोर्सवेयर के जरिए स्टार्टअप प्रमोटर्स की मदद करेगा।
स्टार्टअप उद्यमियों ने बिन्नी बंसल के इस नए कदम का स्वागत किया है।
ऑपरेशन
नए साल से शुरू होंगी भर्तियां
दोनों का आने वाला वेंचर स्टार्टअप फाउंडर के लिए काम करेगा। यह उन्हें मार्केट के हिसाब से सही प्रोडक्ट बनाने आदि से लेकर तमाम दूसरी चीजों में मदद करेगा।
यह वेंचर सीरीज B और सीरीज C स्टार्ट अप को अपनी सेवाएं देगा।
अभी तक यह वेंचर सिर्फ कागजों पर ही है। माना जा रहा है कि नए साल से इसके लिए लोगों की भर्तियां शुरू की जाएंगी। इसके बाद इसका कामकाज शुरू किया जाएगा।