बिगबास्केट 600 डार्क स्टोर स्थापित करने की बना रही योजना- रिपोर्ट
क्विक कॉमर्स व्यवसाय भारत में तेजी से बढ़ रहा है, जिससे इससे जुड़ी कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा काफी अधिक हो गई है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली बिगबॉस्केट, जेप्टो और ब्लिंकिट जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक नई रणनीति बना रही है। इकोनॉमिक टाइम्स (ET) की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिगबास्केट क्विक कॉमर्स सेगमेंट में अपने संचालन को बढाएगी और संचालन बढ़ाने के लिए कंपनी सैकड़ों नए डार्क स्टोर खोलेगी।
कितने डार्क स्टोर खोलना चाहती है बिगबास्केट?
ET की रिपोर्ट के अनुसार, संचालन बढ़ाने की योजना के तहत बिगबॉस्केट देश भर में 600 नए डार्क स्टोर स्थापित करेगी। डिलीवरी समय को पहले से काफी कम करने के लिए इन नए डार्क स्टोर को मेगा वेयरहाउस के साथ जोड़ा जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि बिगबॉस्केट के पास वर्तमान में पूरे देश में लगभग 60 बड़े वेयरहाउस हैं। अब नए डार्क स्टोर स्थापित होने से कंपनी यूजर्स तक समान और भी तेजी से डिलीवर कर पाएगी।
डार्क स्टोर क्या होते हैं?
डार्क स्टोर छोटे रिटेल गोदाम होते हैं, जहां डिलीवरी किए जाने वाले सामानों को रखा जाता है। 2011 में स्थापित बिगबास्केट ने पिछले एक दशक में किराना डिलीवरी व्यवसाय के विभिन्न बदलावों से गुजरा है। जेप्टो भी त्यौहारी सीजन के दौरान बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी स्टॉक कीपिंग यूनिट्स (SKU) रेंज का विस्तार कर रही है। बिगबास्केट की BB नाउ भी SKU रेंज दोगुना से अधिक बढ़ाना चाहती है।