
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को 27,000 करोड़ के ऑर्डर मिलने की उम्मीद, जानिए क्या है लक्ष्य
क्या है खबर?
भारत सरकार के स्वामित्व वाली रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को वित्त वर्ष 2026 में कम से कम 27,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।
BEL ने मार्च तिमाही की आय कॉल के दौरान यह अनुमान साझा किया।
अपेक्षित आंकड़े में क्विक रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल (QRSAM) ऑर्डर शामिल नहीं है, जिसकी कीमत लगभग 30,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।
कंपनी को इस साल भारतीय नौसेना के लिए कोरवेट के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।
उम्मीद
QRSAM के ऑर्डर में हो सकती है देरी
BEL के प्रबंधन ने कहा कि उन्हें एक सप्ताह के भीतर आपातकालीन खरीद आदेशों पर स्पष्टता के साथ कम से कम 8-10 ऐसे ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।
QRSAM के ऑर्डर को 2027 के फरवरी-मार्च तक अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है, लेकिन इसमें अप्रैल-मई तक देरी हो सकती है।
इसलिए, इस ऑर्डर को उनके मौजूदा ऑर्डर अनुमानों में शामिल नहीं किया गया है। कंपनी को S-400 मिसाइलों के सबसिस्टम के लिए भारी ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।
लक्ष्य
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या है कंपनी का लक्ष्य
वित्त वर्ष 2025 के लिए 25,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर लक्ष्य से चूकने के बावजूद BEL के चौथी तिमाही के नतीजे अधिकांश मोर्चों पर उम्मीदों से बेहतर रहे।
कंपनी वर्ष के लिए अपने राजस्व वृद्धि और मार्जिन मार्गदर्शन को पार करने में सक्षम रही।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसका लक्ष्य 12 करोड़ डॉलर (करीब 1,020 करोड़ रुपये) के उत्पाद बेचना है, जो पिछले वित्त वर्ष से 15 फीसदी अधिक है। आज कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।