ज़्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों के लिए बेस्ट एयरटेल, वोडाफोन और जियो के प्रीपेड प्लान
क्या है खबर?
बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए भारत में टेलीकॉम सेक्टर उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर बन गया है।
सभी प्रमुख टेलीकॉम ने सबसे कम टैरिफ पर अधिक 4G डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य लाभों की पेशकश करने के लिए अपने प्लान को संशोधित किया है।
ऐसे में यदि आप ऑफ़र पर बहुत ज़्यादा डाटा के साथ एक बेहतर प्रीपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यहाँ एयरटेल, जियो और वोडाफोन के कुछ बेहतर प्रीपेड प्लान के बारे में बताया गया है।
एयरटेल
एयरटेल का 349 रुपये और 558 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
एयरटेल के पास दो प्रीपेड रिचार्ज हैं, जिन्हें आप अपनी इंटरनेट की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए चुन सकते हैं।
सबसे पहले 349 रुपये वाला प्लान है, जो 28 दिनों की वैद्यता के साथ प्रतिदिन 3GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल+STD) के साथ आता है। इसमें रोज़ाना 100 SMS भी मिलते हैं।
वहीं, अधिक वैद्यता के लिए आप 558 रुपये वाला प्रीपेड पैक चुन सकते हैं, जो 82 दिनों की वैद्यता के साथ उपर्युक्त सभी लाभों के साथ आता है।
जानकारी
कई अन्य लाभ के साथ आते हैं एयरटेल के प्लान
349 रुपये और 558 रुपये वाले दोनों प्लान, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, विंक म्यूज़िक सब्सक्रिप्शन, शॉ एकेडमी पर चार सप्ताह का कोर्स और एक साल के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी सब्सक्रिप्शन जैसी मुफ़्त सुविधा प्रदान करते हैं।
जियो
रिलायंस जियो भी प्रदान करती है 3GB डाटा पैक
ज़्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के लिए रिलायसं जियो 299 रुपये का प्रीपेड पैक पेश करती है।
इसके अंतर्गत अनलिमिटेड जियो-टू-जियो कॉल, रोज़ाना 100 SMS के साथ ही प्रतिदिन 3GB डाटा मिलता है।
हालाँकि, अन्य नेटवर्क पर अब मुफ़्त कॉल संभव नहीं है और आपको एक टॉप-अप वाउचर ख़रीदना होगा।
इसके अलावा, यह प्लान जियो ऐप्लिकेशन जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा और अन्य कई की मुफ़्त सदस्यता के साथ आता है।
वोडाफोन
वोडाफ़ोन 569 रुपये में प्रदान करती है अनलिमिटेड प्लान
प्रीपेड प्लान की इस श्रेणी में जियो और एयरटेल को टक्कर देते हुए वोडाफोन ने ज़्यादा डाटा के साथ 569 रुपये का प्रीपेड पैक पेश किया है।
इसके अंतर्गत उपयोगकर्ताओं को 84 दिनों की वैद्यता के साथ रोज़ाना 3GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, STD और रोमिंग) के साथ ही रोज़ाना 100 SMS भी मिलते हैं।
यह प्लान वोडाफोन प्ले ऐप के माध्यम से कई फिल्मों, लाइव टीवी शो के लिए मुफ़्त एक्सेस भी प्रदान करता है।