अरविंदो फार्मा के सह-संस्थापक पीवी रामप्रसाद रेड्डी पहले थे क्लर्क, आज इतनी है संपत्ति
क्या है खबर?
दवा कंपनी अरविंदो फार्मा लिमिटेड के सह-संस्थापक पीवी रामप्रसाद रेड्डी देश के जाने-माने अरबपति व्यवसायी हैं।
रेड्डी का जन्म साल 1959 में आंध्र प्रदेश में एक साधारण परिवार में हुआ था।
अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और अर्थशास्त्र में स्नातक फिर परास्नातक की डिग्री भी हासिल की।
उन्होंने विज्ञान की डिग्री और ज्ञान के बिना ही दवा के क्षेत्र में कदम रखा और सफलता हासिल की।
करियर
कभी क्लर्क तौर पर शुरू हुआ था रेड्डी का करियर
अपने करियर की शुरुआत में रेड्डी ने कई अलग-अलग कंपनियों में कुछ समय तक काम किया।
इस दौरान वह एक कंपनी के सेल्स डिपार्टमेंट में क्लर्क के तौर पर भी काम करते रहें। इसके बाद वह रसायनों के एक छोटे व्यापारी बन गए।
कुछ समय बीतने के बाद उन्होंने दवा के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले अपने मित्र नित्यानंद के साथ 1986 में पांडिचेरी में अरविंदो फार्मा की स्थापना की। उन्होंने 1995 में अपनी कंपनी को सार्वजनिक कर दिया।
संपत्ति
रेड्डी की कितनी है संपत्ति?
स्थानीय भाषा में शिक्षित और एक साधारण घर से आने वाले रेड्डी ने कमियों से ऊपर उठकर अपने मेहनत और रणनीति से अपनी कंपनी को आगे बढ़ाया।
अरबिंदो ने फॉर्मूलेशन में अपनी जगह बनाई और कुछ ही समय में देश में जेनेरिक दवा निर्माण की दिग्गज कंपनी बन गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीवी रामप्रसाद रेड्डी की अनुमानित संपत्ति 21,600 करोड़ रुपये है।
उनके कंपनी की बाजार पूंजीकरण वर्तमान में 589 अरब रुपये से भी अधिक है।