
ऑडी करेगी 7,500 कर्मचारियों की छंटनी, इस वजह से लिया गया फैसला
क्या है खबर?
ऑडी ने घोषणा की है कि वह 2029 तक जर्मनी में 7,500 नौकरियां कम करेगी।
यह कंपनी के कुल वैश्विक कार्यबल का लगभग 8 प्रतिशत है। ऑडी का कहना है कि यह फैसला कारखानों की उत्पादकता और लचीलापन बढ़ाने के लिए लिया गया है।
ऑडी को इलेक्ट्रिक कारों की कमजोर मांग और चीन की प्रतिस्पर्धा के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने बेल्जियम में एक प्लांट भी बंद कर दिया है, जिससे 3,000 नौकरियां प्रभावित हुईं।
वजह
छंटनी की वजह क्या है?
ऑडी और अन्य कार निर्माताओं को इलेक्ट्रिक कारों की मांग में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है।
2024 में ऑडी की पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 8 प्रतिशत घटी, जबकि चीन में यह गिरावट 11 प्रतिशत रही। इसके अलावा, चीन के सस्ते इलेक्ट्रिक वाहनों ने बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा पैदा कर दी है।
इन चुनौतियों से निपटने और लागत घटाने के लिए ऑडी प्रशासन और विकास विभागों में नौकरियां कम कर रही है।
योजनाएं
नए निवेश और भविष्य की योजनाएं
ऑडी नौकरियों में कटौती कर रही है, लेकिन वह इलेक्ट्रिक वाहनों में आगे बढ़ने के लिए भी निवेश कर रही है।
कंपनी ने जर्मनी में अपने 2 बड़े प्लांट्स में 8 अरब यूरो (लगभग 755 अरब रुपये) लगाने की योजना बनाई है। इस निवेश का उपयोग एक नए एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक मॉडल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर किया जाएगा।
इसके अलावा, कंपनी नौकरशाही कम करके हर साल 1 अरब यूरो (लगभग 95 अरब रुपये) बचत करने की कोशिश कर रही है।