Page Loader
अशनीर ग्रोवर ने दोस्तों से लिए थे 2 करोड़ रुपये उधार, जानें वजह
आज अशनीर ग्रोवर की कुल संपत्ति लगभग 790 करोड रुपये से अधिक है (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ashneer.grover)

अशनीर ग्रोवर ने दोस्तों से लिए थे 2 करोड़ रुपये उधार, जानें वजह

Feb 17, 2023
12:25 pm

क्या है खबर?

शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज और भारतपे के फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान अपने करियर की यात्रा के बारे में बात की। अशनीर ने कहा, "करियर की शुरुआत में मेरे पास पैसे नहीं थे, इसलिए मैंने अपने दोस्तों और परिवार से 18 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर 2 करोड़ रुपये उधार लिए।" अशनीर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि आज की तारीख में एक कॉलेज छात्र भी इस वैल्यूएशन पर निवेश नहीं करेगा।

प्लान-B

कुछ गड़बड़ होती तो था प्लान-B

अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से लिए गए पैसे को लौटाने के लिए अशनीर ग्रोवर ने प्लान-B भी सोच रखा था। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि अगर उनका काम ठीक तरह से नहीं चलता तो वह दिल्ली के मालवीय नगर स्थित अपने घर को बेचकर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के पैसे को लौटा देते। गौरतलब है कि आज अशनीर ग्रोवर एक सफल बिजनेसमैन हैं और उनकी कुल संपत्ति लगभग 790 करोड़ रुपये से अधिक है।