
ऐपल भी करेगी कर्मचारियों की छंटनी, इन लोगों की जा सकती है नौकरी
क्या है खबर?
आईफोन निर्माता कंपनी ऐपल कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी कर रही है।
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज कंपनी अपनी कॉर्पोरेट रिटेल टीमों के भीतर कुछ पदों को समाप्त कर रही है।
इस छंटनी में विकास और संरक्षण टीमों के कर्मचारियों के सबसे अधिक प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है। ये कर्मचारी दुनियाभर में ऐपल के रिटेल स्टोर और अन्य सुविधाओं के निर्माण और रखरखाव के लिए जिम्मेदार होते हैं।
छंटनी
अन्य कंपनियों की तरह है पल में नहीं हुई बड़े स्तर की छंटनी
ऐपल ने कोरोना महामारी के दौरान अन्य बड़ी टेक कंपनियों की तरह तेजी से कर्मचारियों की संख्या में इजाफा नहीं किया, जिससे बड़ी छंटनी की आवश्यकता कम हो गई।
कंपनी द्वारा रिटेल टीमों से समाप्त किए गए पदों की संख्या के बारे में फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह संख्या बहुत कम होने की संभावना जताई जा रही है।
अमेजन, मेटा और गूगल समेत कई कंपनियों ने इस साल हजारों की संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की है।