
ऐपल के COO जेफ विलियम्स होंगे रिटायर, अब इन्हें मिलेगा पदभार
क्या है खबर?
ऐपल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) जेफ विलियम्स अपना पद छोड़ रहे हैं। कंपनी ने बताया है कि वह इस साल के अंत तक सेवानिवृत्त हो जाएंगे। वह पिछले 27 सालों से ऐपल के साथ जुड़े हुए थे और कंपनी की डिजाइन, ऐपल वॉच और स्वास्थ्य योजनाओं का नेतृत्व कर रहे थे। CEO टिम कुक ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने ऐपल की सप्लाई चेन और डिजाइन टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
कार्यकाल
विलियम्स के कार्यकाल में हुए कई बड़े बदलाव
विलियम्स ऐपल के सबसे पुराने कार्यकारी बने, जो कंपनी की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका में रहे। उन्होंने आईफोन जैसे जटिल उत्पादों के निर्माण की जिम्मेदारी संभाली और जॉनी आइव के बाद डिज़ाइन टीम का भी नेतृत्व किया। उनके समय में ऐपल वॉच का विकास हुआ और हेल्थ स्ट्रैटेजी को भी नई दिशा मिली। उनके जाने के बाद डिजाइन टीम सीधे CEO कुक को रिपोर्ट करेगी, जो आगे टीम को मार्गदर्शन देंगे।
पदभार
सबीह खान को मिलेगा COO का बड़ा जिम्मा
ऐपल ने कहा है कि विलियम्स के पद छोड़ने के बाद सबीह खान इस महीने के अंत तक COO की अधिकतर जिम्मेदारी संभाल लेंगे। वह 2019 से ऐपल की एग्जिक्यूटिव टीम में हैं और अब कंपनी की सप्लाई चेन, क्वालिटी, खरीद और योजना जैसे अहम विभागों का नेतृत्व करेंगे। खान 1995 में ऐपल के खरीद विभाग से जुड़े थे और इससे पहले GE प्लास्टिक में इंजीनियर के तौर पर काम कर चुके हैं।
अन्य
चीन से समस्या सुलझाने पहुंचे थे खान
खान की कार्यशैली को लेकर एक किस्सा प्रसिद्ध है। एक मीटिंग में जब टिम कुक ने मैन्युफैक्चरिंग की गंभीर समस्या बताई, तो खान तुरंत उठे, एयरपोर्ट पहुंचे और उसी समय चीन की फ्लाइट ली, ताकि मामला तुरंत सुलझाया जा सके। ऐसे उदाहरण उनके तेज निर्णय और समर्पण को दिखाते हैं। अब जब ऐपल की सप्लाई चेन वैश्विक दबाव में है, तो खान की भूमिका और भी ज्यादा अहम हो जाएगी।