लॉकडाउन के कारण बढ़ी मांग, 50 हजार लोगों को अस्थायी नौकरी देगी अमेजन
दुनिया की जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने घोषणा की है वह भारत में 50,000 लोगों को रोजगार के अस्थायी मौके देगी। लॉकडाउन के कारण ई-कॉमर्स कंपनियों के कारोबार में बढ़ोतरी देखी गई है। इसके चलते कर्मचारियों की मांग में इजाफा हुआ है। अमेजन ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब कुछ ही दिन पहले भारत सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर सभी सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी की इजाजत दे दी है।
इन कामों को करने के लिए अमेजन को है कर्मचारियों की जरूरत
अमेजन ने बताया कि वह अपने मौजूदा सप्लाई चेन स्टाफ के साथ इन लोगों को काम करने का मौका देगी। ये 50,000 रोजगार सामान लाने, पैक करने, सामान आगे पहुंचाने और सामान को ग्राहक तक डिलीवर करने के काम से जुड़े होंगे। कंपनी ने ये सभी अस्थायी नौकरियां अमेजन फ्लेक्स सर्विस के तहत निकाली हैं। बाकी कंपनियों की तरह अमेजन भी कोरोना वायरस महामारी के कारण जमीन पर काम करने वाले स्टाफ की कमी से जूझ रही है।
कर्मचारियों की सुरक्षा का रखा जाएगा पूरा ख्याल- कंपनी
कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी अखिल सक्सेना ने कहा कि अमेजन लगभग 50,000 लोगों को काम करने का मौका दे रही है। कंपनी महामारी के दौर में सुरक्षा का पूरा ख्याल रखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को काम करते रखना चाहती है।
अभी तक सामने नहीं आई मांग में इजाफे की जानकारी
कंपनी ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि पाबंदियां खत्म होने के बाद उसकी मांग में कितनी बढ़ोतरी हुई है और इसके किस क्षेत्र में काम करने के लिए लोगों की कमी महसूस हो रही है। अमेजन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री मैनेजर अमित अग्रवाल ने ट्विटर पर लिखा कि अतिरिक्त कर्मचारी अमेजन की मांग में हुए इजाफे की पूर्ति करने और संकट की घड़ी में जरूरी सेवाएं मुहैया कराने में मदद करेंगे।
कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए अमेजन ने बनाए कई नियम
अमेजन ने कहा कि वह अपने कर्मचारियों की सुरक्षा उन सभी मानकों का पालन करेगी, जो उसने महामारी के शुरुआत में बनाए थे। इन मानकों में खतरे वाले काम करने के लिए भत्ता, बीमारी के लिए मिलनी वाली ज्यादा छुट्टियों के साथ कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य करना, नियमित तौर पर थर्मल स्क्रीनिंग और वेयरहाउस आदि को नियमित तौर पर सैनिटाईज करने जैसे कदम शामिल हैं। इसके अलावा भी सुरक्षा के लिए कंपनी कई कदम उठा रही है।
अमेरिका में कंपनी ने भर्ती किए 1.75 लाख नए कर्मचारी
अमेजन ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह अतिरिक्त कर्मचारियों को भर्ती करने और कर्मचारियों की मुश्किल समय में उनकी सेवा के बदले सैलरी बढ़ाने के लिए 350 मिलियन डॉलर खर्च करेगी। इसके बाद कंपनी ने अमेरिका में 1.75 लाख नए कर्मचारियों को भर्ती किया है। साथ ही भारत में डिलीवरी और वेयरहाउस में काम करने वाली कर्मचारियों की सैलरी में लगभग 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, जबकि दूसरी तरफ कई कंपनियां कर्मचारियों को निकाल रही हैं।
लॉकडाउन में हुआ अमेजन को फायदा
कोरोना वायरस के कारण कई देशों में इन दिनों लॉकडाउन जारी है। इसके चलते दुकानें बंद हैं और लोग ई-कॉमर्स कंपनियों से खरीदारी कर रहे हैं। इसका फायदा अमेजन को मिला है। इस साल की पहली तिमाही में अमेजन ने 75 बिलियन डॉलर की बिक्री की है, जो पिछले साल की पहली तिमाही से 15 बिलियन डॉलर ज्यादा है। अभी भी कई जगहों पर लॉकडाउन खुलने के आसार नजर नहीं आ रहे, जिससे अमेजन को और फायदा होगा।