LOADING...
अमेजन पर बैंक ऑफर के लिए देना होगा शुल्क, जानिए कब से होगा लागू 
अमेजन पर अब बैंक ऑफर के लिए प्रोसेसिंग फीस देनी होगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

अमेजन पर बैंक ऑफर के लिए देना होगा शुल्क, जानिए कब से होगा लागू 

Mar 22, 2025
07:24 pm

क्या है खबर?

ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म अमेजन ने शॉपिंग पर बैंक ऑफर्स का फायदा उठाने वालों को तगड़ा झटका दे दिया है। अब 500 रुपये या उससे ज्यादा के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट (IBD) का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 49 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा। यह शुल्क बैंकिंग भागीदारी के जरिए ग्राहकों को मिलने वाली बचत को कम कर देता है। नया नियम शुक्रवार से लागू हो चुका है और प्राइम सदस्यों को भी इस शुल्‍क का भुगतान करना होगा।

नुकसान 

यूजर्स को क्या होगा नुकसान?

अमेजन की ओर से शुरू किए गए प्रोसेसिंग शुल्क से यूजर्स को क्या नुकसान होगा। इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि 500 रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ 2,000 रुपये की शॉपिंग पर आमतौर पर 1,500 रुपये का भुगतान करना होता है। अब अतिरिक्त शुल्क के साथ 1,549 रुपये का भुगतान करना होगा। यह बैंक ऑफर्स का ज्यादा फायदा उठाने वालों को प्रभावित करेगा। बैंक डिस्‍काउंट 500 रुपये से कम है तो आपको अतिरिक्त फीस नहीं देनी होगी।

नॉन-रिफंडेबल 

वापस नहीं होगा शुल्क

यह प्रोसेसिंग फीस सभी सदस्यों पर लागू है। खास बात यह है कि यह शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। ऑर्डर रद्द करने या रिटर्न करने की स्थिति में भी शुल्क वापस नहीं होगा। अमेजन ने बताया कि यह शुल्क बैंक डिस्काउंट ऑफर को एकत्रित करने, प्रबंधित करने और संसाधित करने की लागत को कवर करने में मदद करता है। बता दें, इस तरह की प्रोसेसिंग फीस फ्लिपकार्ट सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर भी ली जाती है।