अमेजन ने ऑडिबल से 5 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, CEO ने भेजा मैसेज
अमेजन कंपनी की अलग-अलग डिवीजन से लगातार कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। कंपनी ने अब ऑडिबल डिवीजन से 5 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है। बुधवार को कंपनी ने प्राइम वीडियो, MGM स्टूडियो और ट्विच लाइवस्ट्रीमिंग यूनिट में कर्मचारियों की छंटनी करने के बाद ऑडिबल में कर्मचारी की संख्या में कटौती करने का फैसला लिया है। ऑडिबल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बॉब कैरिगन ने छंटनी को लेकर कर्मचारियों को मैसेज भेजा है।
CEO ने मैसेज में क्या लिखा?
CEO ने मैसेज में लिखा, 'आज मेरे पास आपके साथ साझा करने के लिए कुछ कठिन समाचार है। जैसे ही हम एक नया साल शुरू कर रहे हैं, हमने अपने संगठन के भीतर भूमिकाओं को कम करने का कठिन निर्णय लिया है।' उन्होंने आगे लिखा, 'हमारा व्यवसाय अच्छी स्थिति में है और यह आप में से प्रत्येक की कड़ी मेहनत के कारण है। हालांकि, निरंतर सफलता की स्थिति के लिए हमें अभी यह कठिन निर्णय लेना होगा।'
अमेजन 27,000 से अधिक नौकरियां कर चुकी है समाप्त
अमेजन के स्वामित्व वाली गेमिंग कंपनी ट्विच ने भी इस हफ्ते अपने 500 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकलने की घोषणा की है। ट्विच के बाद अमेजन ने अपने MGM स्टूडियो और प्राइम वीडियो डिवीजन से सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकलने का फैसला लिया है। बता दें कि अमेजन ने 2022 के अंत में अपनी अब तक की सबसे बड़ी छंटनी शुरू की है, जिससे कंपनी के लगभग सभी विभागों से 27,000 से अधिक नौकरियां चली गई हैं।