अमेजन के कर्मचारी ब्लैक फ्राइडे सेल के दिन करेंगे विरोध-प्रदर्शन, जानिए क्या है कारण
अमेजन के कर्मचारी कंपनी की गलत नीतियों को लेकर ब्लैक फ्राइडे सेल पर हड़ताल और विरोध-प्रदर्शन की योजना बन रहे हैं। 20 से अधिक देश के हजारों कर्मचारी अपने हितों के लिए कंपनी पर दबाव बनाने के लिए यह कदम उठा सकते हैं। अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, तुर्की, कनाडा, भारत, जापान, ब्राजील और अन्य देशों के बड़े शहरों में विरोध-प्रदर्शन और हड़ताल की योजना बनाई गई है। ब्लैक फ्राइडे सेल (29 नवंबर) में कंपनी जबरदस्त छूट ऑफर देती है।
मुख्यालय के बाहर करेंगे विरोध-प्रदर्शन
ब्लैक फ्राइडे सेल के दिन लंदन में बिशप्सगेट पर अमेजन के मुख्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन की योजना बनाई गई है। टैक्स जस्टिस UK के कार्यकर्ता और अन्य समूह कंपनी को 1.1 लाख से अधिक हस्ताक्षरों के साथ एक याचिका देंगे, जिसके बाद 11 डाउनिंग स्ट्रीट तक मार्च निकाला जाएगा। कर्मचारी ब्लैक फ्राइडे और साइबर मंडे (29 नवंबर और 2 दिसंबर) के बीच विरोध प्रदर्शन करेंगे, जो साल के सबसे बड़े शॉपिंग सप्ताहांतों में से एक है।
इस अभियान के तहत होगा विरोध-प्रदर्शन
इस विरोध-प्रदर्शन का संचालन 'मेक अमेजन पे' अभियान द्वारा किया गया है, जिसे कर्मचारियों को उचित भुगतान करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इस अभियान में यूनियनों में शामिल होने के उनके अधिकार का सम्मान करने, करों का उचित हिस्सा देने और बेहतर कार्य स्थितियां बनाने की भी मांग की जा रही है। यह 80 से अधिक ट्रेड यूनियनों, गरीबी-विरोधी और परिधान श्रमिक अधिकार समूहों और अन्य से बना है।