अलीबाबा समूह AI में करेगा 4,600 अरब रुपये का निवेश, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को भी करेगा मजबूत
क्या है खबर?
अलीबाबा समूह अगले 3 वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में 53 अरब डॉलर (लगभग 4,600 अरब रुपये) निवेश करेगा।
अलीबाबा के CEO एडी वू ने कहा कि यह कंपनी के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण निवेश है। क्लाउड सेवाओं की मांग बढ़ने से इसका राजस्व भी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 6 तिमाहियों में AI से जुड़ी सेवाओं में 3 अंकों की वृद्धि हुई है।
कंपनी का मानना है कि AI का युग एक बड़ा अवसर है।
कारोबार
तेजी से बढ़ता कारोबार
अलीबाबा के क्लाउड कारोबार का राजस्व बढ़कर 4.35 अरब डॉलर (लगभग 380 अरब रुपये) हो गया है।
कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले समय में AI मॉडल और क्लाउड सेवाओं की मांग बढ़ेगी। इस साल चीनी नव वर्ष के बाद से 60-70 प्रतिशत नई मांग AI से जुड़ी रही है।
अलीबाबा के CFO ने कहा कि लागत बढ़ेगी, लेकिन क्लाउड उत्पादों से मुनाफा बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस साल अलीबाबा के शेयरों में 68 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
प्रतिस्पर्धा
चीन में AI की प्रतिस्पर्धा
अलीबाबा के अलावा, अन्य चीनी कंपनियां भी AI में भारी निवेश कर रही हैं।
बाइटडांस ने भी इस साल 21 अरब डॉलर (लगभग 1,800 अरब रुपये) से ज्यादा AI विकास में लगाने की योजना बनाई है। चीन में AI टेक्नोलॉजी पर पकड़ बनाने के लिए कंपनियों में होड़ मची हुई है।
क्लाउड कंप्यूटिंग और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में बढ़ते निवेश से आने वाले सालों में चीन और वैश्विक स्तर पर AI का विकास तेज होने की संभावना है।