आकाश अंबानी ने रिलायंस जियो को बनाया अग्रणी कंपनी, जानिए इनकी संपत्ति
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के सबसे बड़े बेटे आकाश अंबानी देश के जाने-माने बिजनेस लीडर हैं। उनका जन्म 23 अक्टूबर, 1991 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने रोड आइलैंड, अमेरिका स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। मार्च, 2019 में उन्होंने हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से शादी की।
आकाश अंबानी की संपत्ति
आकाश अंबानी अपने पिता के व्यापारिक साम्राज्य की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़े हुए हैं। पिछले साल जून में उन्होंने रिलायंस जियो में चेयरमैन का पद संभाला था। इससे पहले उन्होंने रिलायंस समूह के भीतर अन्य कंपनियों में भी विभिन्न पदों पर काम किया है। इनके नेतृत्व में जियो भारत में लीडिंग डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक बन गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आकाश की अनुमानित संपत्ति 3,296 अरब रुपये से अधिक है।