एयर इंडिया ने घरेलू मार्गों के लिए लॉन्च की प्रीमियम इकॉनमी क्लास
घरेलू मार्गों पर एयर इंडिया से हवाई यात्रा करने वाले लोग जल्द ही प्रीमियम इकॉनमी क्लास में यात्रा कर सकेंगे। एयर इंडिया ने आज (19 जून) कहा है कि वह अगले महीने से चुनिंदा घरेलू मार्गों पर प्रीमियम इकॉनमी क्लास शुरू करेगी। वर्तमान में विस्तारा भारत में एकमात्र एयरलाइन कंपनी है, जो अपने घरेलू मार्गों पर प्रीमियम इकॉनमी क्लास यात्रा प्रदान करती है। शुरुआती दौर में एयर इंडिया कुछ चुनिंदा रूट पर ही यह सुविधा प्रदान करेगी।
इन मार्गों पर शुरू होगी यह सुविधा
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने कहा कि वह दिल्ली-बेंगलुरु-दिल्ली और दिल्ली-चंडीगढ़-दिल्ली 2 चुनिंदा मार्ग हैं, जिन पर एयरलाइन प्रीमियम इकॉनमी सीटें प्रदान करेगी। कंपनी ने कहा है कि उसने 3 क्लास कॉन्फिरगरेशन में 2 नए A320निओ विमानों को फिर से तैयार किया है, जिसमें बिजनेस में 8 सीटें, प्रीमियम इकॉनमी में अतिरिक्त लेगरूम वाली 24 सीटें और इकॉनमी श्रेणी में 132 सीटें हैं, जो इसके यात्रियों को व्यापक विकल्प प्रदान करती हैं।
कंपनी ने क्या कहा?
एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) कैंपबेल विल्सन ने कहा, "एयर इंडिया के संकीर्ण बॉडी बेड़े में 3 श्रेणी के केबिन की शुरूआत और इंटीरियर रिफिट की शुरुआत उड़ान के अनुभव को बढ़ाने की यात्रा में महत्वपूर्ण कदम हैं।" यह पहली बार है जब एयरलाइन ने अपने नैरो-बॉडी एयरक्राफ्ट पर प्रीमियम इकॉनमी केबिन पेश किए हैं। भविष्य में कुछ अन्य एयरलाइन भी घरेलू उड़ानों के लिए प्रीमियम इकॉनमी क्लास यात्रा प्रदान कर सकती हैं।