Page Loader
फूड डिलीवरी के बाद एयरलाइन सेक्टर में आए जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल, बनाई नई कंपनी 
एयरलाइन सेक्टर में आए जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल

फूड डिलीवरी के बाद एयरलाइन सेक्टर में आए जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल, बनाई नई कंपनी 

Jul 02, 2025
03:09 pm

क्या है खबर?

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीपिंदर गोयल अब एयरलाइन सेक्टर में सक्रिय रूप से कदम रख रहे हैं। उन्होंने LAT एयरोस्पेस नाम से एक नई कंपनी शुरू की है, जिसका मकसद भारत में क्षेत्रीय विमान सेवा को आसान, किफायती और सुलभ बनाना है। यह जानकारी जोमैटो की पूर्व COO सुरोभी दास ने दी, जो अब इस कंपनी की सह-संस्थापक और प्रमुख रणनीतिकार हैं और उन्होंने यह जानकारी लिंक्डइन पोस्ट में साझा की।

 उद्देश्य 

छोटे शहरों को जोड़ने के लिए कम लागत वाले विमान 

LAT एयरोस्पेस का उद्देश्य भारत के शहरों, कस्बों और गांवों को बेहतर हवाई संपर्क से जोड़ना है। इसके लिए कंपनी 12 से 24 सीटों वाले ऐसे विमान बना रही है जो कम दूरी में उड़ान भरने और उतरने में सक्षम होंगे। इन्हें शॉर्ट टेकऑफ और लैंडिंग (STOL) विमान कहा जाता है, जो कम जगह में भी संचालन कर सकते हैं। कंपनी चाहती है कि छोटे शहरों तक सस्ती, सुविधाजनक और बार-बार चलने वाली सेवाएं लोगों को आसानी से उपलब्ध हों।

अन्य

तकनीकी टीम तैयार, एयर-स्टॉप होंगे खास 

कंपनी का प्लान है कि बड़े हवाई अड्डों के बजाय छोटे 'एयर स्टॉप' बनाए जाएं, जहां एक पार्किंग क्षेत्र जितनी जगह में विमान उतार और उड़ान भर सकें। इन स्टॉप्स पर बैगेज बेल्ट या सिक्योरिटी चेक की जरूरत नहीं होगी। कंपनी दिल्ली-NCR से काम कर रही है और इंजीनियरों, डिजाइनरों और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम तैयार कर रही है, जो इस हवाई सेवा को हकीकत में बदलने का सपना देख रही है।