
अडाणी समूह गुजरात में स्थापित करेगा PVC प्लांट, रिलायंस को मिलेगी टक्कर
क्या है खबर?
अरबपति गौतम अडाणी का अडाणी समूह पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज के दबदबे को चुनौती देने के लिए तैयारी कर रहा है। इसके लिए वह गुजरात के मुंद्रा में 10 लाख टन/वर्ष की क्षमता वाला पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) प्लांट स्थापित करने जा रही है। इसके वित्त वर्ष 2028 तक चालू होने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य कृषि, बुनियादी ढांचे और आवास निर्माण में PVC की बढ़ती मांग के बीच आयात पर भारत की निर्भरता कम करना है।
उत्पाद
प्लांट में क्या-क्या होगा निर्माण?
PVC एक सिंथेटिक प्लास्टिक पॉलीमर है, जिसका उपयोग पाइप और फिटिंग से लेकर खिड़की और दरवाजे के फ्रेम, केबल इन्सुलेशन, विनाइल फ्लोरिंग, दीवार कवरिंग, क्रेडिट कार्ड और खिलौने बनाने में किया जाता है। भारत की वार्षिक PVC मांग लगभग 40 लाख टन है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज की घरेलू उत्पादन क्षमता का आधा हिस्सा लगभग 7.50 लाख टन प्रति वर्ष है। अडाणी समूह का प्लांट आयात निर्भरता को कम करते हुए इस बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करेगा।
देरी
इस कारण प्लांट में हुई देरी
यह प्लांट मुंद्रा में अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड द्वारा विकसित किए जा रहे एक बड़े पेट्रोकेमिकल क्लस्टर का हिस्सा होगा। इस परियोजना में क्लोर-अल्कली, कैल्शियम कार्बाइड और एसिटिलीन यूनिट्स भी शामिल होंगी। वित्तीय अनिश्चितताओं और अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के कारण शुरुआती देरी के बावजूद अडाणी समूह द्वारा 5 अरब डॉलर (430 अरब रुपये) से अधिक की इक्विटी और अतिरिक्त लाेन जुटाने के बाद पिछले साल परियोजना पर काम फिर से शुरू हुआ।