गौतम अडाणी छत्तीगढ़ में करेंगे 75,000 करोड़ रुपये का निवेश, जानिए क्या है योजना
क्या है खबर?
अडाणी समूह ने छत्तीसगढ़ में बिजली, सीमेंट, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में कुल 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी के बीच हुई एक बैठक में इसकी घोषणा की गई।
इसके तहत ऊर्जा प्रोजेक्ट्स के विस्तार के लिए 60,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है। इसके अलावा सीमेंट प्लांट्स के विस्तार के लिए 5,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
बयान
निवेश को लेकर सरकार ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने एक्स पोस्ट में कहा कि अडाणी समूह ने रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में समूह के बिजली संयंत्रों के विस्तार के लिए 60,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।
इससे छत्तीसगढ़ की कुल बिजली उत्पादन क्षमता में 6,120 मेगावाट की वृद्धि होने की उम्मीद है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने बताया कि सीमेंट प्लांट्स के विस्तार के लिए समूह 5,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा। यह निवेश राज्य के उद्योग और बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करेगा।
योजना
राज्य सरकार के विकास में योगदान देगा समूह
गौतम अडाणी ने सरकार को अडाणी फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और पर्यटन के क्षेत्र में अगले 4 वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश का आश्वासन दिया।
CMO ने बताया है कि बैठक में रक्षा-संबंधित उपकरणों के निर्माण और छत्तीसगढ़ में डाटा सेंटर और एक वैश्विक क्षमता केंद्र स्थापना करने की संभावना पर भी चर्चा की गई।
इस निवेश से राज्य में आर्थिक विकास, रोजगार को बढ़ावा और विकास में वृद्धि होने की उम्मीद है।
ट्विटर पोस्ट
छत्तीसगढ़ सरकार ने दी यह जानकारी
In a meeting with the Honourable Chief Minister of Chhattisgarh, Shri Vishnu Deo Sai, Gautam Adani, Chairman of the Adani Group, announced a planned investment of ₹60,000 crore to expand the group’s power plants in Raipur, Korba, and Raigarh. This expansion will enhance… pic.twitter.com/5mz6NgqxOA
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 12, 2025