
अडाणी ग्रीन एनर्जी एशिया में पहले स्थान पर, विश्व की शीर्ष 10 कंपनियों में भी शामिल
क्या है खबर?
अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) को ISS ESG की ओर से अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में एशिया में पहला स्थान दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी विश्व की शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल हो गई है।
AGEL को उच्च स्तर की पारदर्शिता और मजबूत ESG प्रकटीकरण अभ्यास को देखते हुए प्राइम (B+) बैंड में रखा गया है।
बता दें कि AGEL भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादक कंपनी है। इसका परिचालक पोर्टफोलिया 8,216 मेगावॉट है।
उपलब्धि
रैंकिंग से AGEL को फायदा?
यह उपलब्धि AGEL को वित्त वर्ष 2025 तक बिजली उपयोगिता क्षेत्र में दुनिया की शीर्ष 10 पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ESG) कंपनियों में शामिल होने के करीब लाती है। कंपनी ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को कम करके स्पष्ट पर्यावरणीय लाभ प्रदान करती है।
ISS ESG पर्यावरण, सामाजिक, शासन, अनुसंधान और रेटिंग का एक अग्रणी वैश्विक प्रदाता है। इसकी रैंकिंग कंपनी के ESG प्रदर्शन के व्यापक मूल्यांकन पर आधारित है, जिसमें इसके पर्यावरणीय प्रभाव, सामाजिक जिम्मेदारी और कॉर्पोरेट प्रशासन शामिल हैं।